इन्टरनेट का करते हैं इस्तेमाल तो आपके काम की 5 वेबसाइट जो आपकी जिन्दगी बदल देगी

इन्टरनेट का करते हैं इस्तेमाल तो आपके काम की 5 वेबसाइट जो आपकी जिन्दगी बदल देगी

डेस्क-इंटरनेट पर यूं तो ढेर सारी जानकारियां और वेबसाइट है जो हमारे बड़े काम की है लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जो सिर्फ और सिर्फ आपका मनोरंजन करने के लिए बनाई जाती है। इन्हीं सब के बीच कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जिनका मकसद कुछ साफ नहीं है लेकिन है बड़ी अद्भुत। हम कैसी वेबसाइट की बात कर रहे हैं ये आप इन वेबसाइट को देखकर ही समझ जाएंगे।

  • eassytyper.com
    अपने नाम के अनुसार ही इस वेबसाइट का काम है। ये वेबसाइट आपको आसानी से निबंध लिखने की सुविधा देती है। अब आप ये कहेंगे कि ये तो हम एम. एस. वर्ड पर भी लिख सकते है। तो आपको बता दें कि वर्ड में लिखने के लिए आपके पास जानकारी होना चाहिए। लेकिन यहां आपके पास जानकारी नहीं होगी तो भी आपका काम चल जाएगा। इस यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर सर्च बार में किसी भी टॉपिक का नाम लिखना होगा। नाम लिखने के बाद जब आप सर्च करेंगे तो एक एम.एस.वर्ड जैसी खाली फाइल ओपन हो जाएगी। इस फाइल में बस आपको कीबोर्ड चलाना है बाकि के अक्षर अपने आप टाइप होते चले जाएंगे। आप कीबोर्ड पर कुछ भी दबाएंगे लेकिन टाइप सही होगा।

मरने के बाद आप के साथ क्या होता है जानिए

  • Way Back Machine
    क्या आपने अभी तक ऐसी कोई वेबसाइट देखी है जो ये बता दें कि फलां वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी। शायद नहीं न। ये वेबसाइट कुछ ऐसी है। इस वेबसाइट को ओपन करने पर इसके सर्चबार में जब आप वेबसाइट का नाम डालते है तो एक कैलेंडर ओपन होता है साथ ही ये वेबसाइट अलग-अलग साल में सर्चिंग का ग्राफ भी दर्शाती है।इस वेबसाइट के कैलेंडर में जब आप दिन सिलेक्ट करेंगे तो आप देख पाएंगे कि ये वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी यकी नहीं आता तो आजमा कर देखिए आप भी मान जाएंगे कि ये वेबसाइट अद्भुत है। वेबसाइट का नाम है |

महिलाये प्रेगनेनसी के दौरान खट्टी मीठी चीजे क्यों कहती है जानिए

  • Zoom Quilt
    आपके पास कैमरा और मोबाइल तो होगा ही। जरा नज़र दौड़ाइए उनके फोटोज़ पर कितना जूम करके देख सकते हैं आप। किसी भी स्मार्टफोन में एक लिमिटेड जूम होता है लेकिन ये वेबसाइट ऐसी है जिस पर जूम इतना है कि खत्म ही नहीं होता। इस पर जब आप इमेज देखेंगे तो वो इमेज कभी खत्म ही नहीं होगी।

पिता के मरने के बाद जब कर्ज दार ने पैसे लेने आया तो बेटी ने किया ऐसा

  • प्वाइंटर प्वाइंटर
    जरा सोचिए कैसा हो अगर कंप्यूटर पर जहां आप माउस का प्वाइंटर ले जाए उधर ही कोई उंगली बता दें। कितना मजा आए न। कुछ ऐसी ही ये वेबसाइट प्वाइंटरप्वाइंटर.कॉम। इस वेबसाइट पर जहां भी आप माउस का प्वाइंटर रखते हैं वहां एक इमेज आती है जो उंगली से आपके प्वाइंटर पर इशारा करती है।

पार्क में लडकी के साथ कुत्ते की इस हरकत का वीडियो देखने पर उड़ जायेगे होश…

  • zamzar.com

    एक बार मेरे किसी दोस्त ने मुझे मुझे अपना resume jpeg format में भेजा और बोला की इसको pdf में convert कर के दे दो मझे कही जॉब के लिए भेजना है तब मैंने उस वक़्त net पर सर्च किया था तो बहुत सारी website दिखी थी मैंने एक दो वेबसाइट पर कोशिश की थी पर वहाँ sign up करने का option आ रहा था। और फिर बाद में मुझे दिखी और मैंने इस पर try किया तो फ्री में convert करने का आप्शन आया और मैंने उस jpeg को pdf में convert कर दिया.पर इसमें आप 50 MB तक फ्री में convert कर सकते हैं उस से ज्यादा के लिए आपको pay करना पड़ता है । websites का interface बहुत ही simple है और कोई ads भी नहीं होते और अच्छी बात तो ये है की यह वेबसाइट 1000 से भी ज्यादा format को support करती है इसलिए convert करना हो तो याद रखिये इस वेबसाइट को |

Share this story