क्या आप मालूम है हमारे जन्म से पहले ही बन जाती है हस्तरेखा

क्या आप मालूम है हमारे जन्म से पहले ही बन जाती है हस्तरेखा

डेस्क-हस्तरेखा विज्ञान की कितनी भी जानकारी प्राप्त कर ली जाए, लेकिन फिर भी लोग पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होते। हाथों की रेखाओं को पढ़कर आने वाले समय को जान पाना ही हस्तरेखा विज्ञान की कला है। इस विज्ञान से हासिल की गई यानी कि आने वाली घटना किस स्वभाव की होगी, कितनी प्रभावशाली होगी, शुभ होगी या अशुभ, इन पहलुओं को खंगालता है हस्तरेखा विज्ञान। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यदि यह रेखाएं ही ना होती तब आप क्या करते, तब हमारे हाथ कैसे होते है |

इन तस्वीरों को देखकर आप भी शर्म से लाल हो जाएंगे, बच्चे न देखें

अंग प्रदर्शन के खिलाफ एक पिता के द्वारा अपनी बेटी को दी गई सीख

  • बिना रेखाओं के हाथों की कल्पना कर पाना भी असंभव सा लगता है |
  • परन्तु सबसे दिलचस्प प्रश्न तो यह है कि आखिरकार हाथ की यह रेखाएं बनती कैसे हैं |
  • . तो इनका आकार कौन निश्चित करता है.दिल की रेखा कितनी बड़ी और गहरी हो या फिर भविष्य एवं जीवन रेखा किस दिशा की ओर जाए |
  • इसका फैसला कौन करता है. क्या यह स्वयं व्यक्ति के हाथ में होता है|
  • नहीं, बिल्कुल नहीं क्योंकि बच्चे के जन्म के साथ ही उसके हाथों में रेखाएं मौजूद होती हैं।

Share this story