Idea का नया ऑफर इसने रूपये में दे रह है हर दिन 2 GB डाटा

Idea का नया ऑफर इसने रूपये में दे रह है हर दिन 2 GB डाटा

डेस्क-Idea ने अपना नया प्लान लॉन्च किया, ये प्लान फिलहाल आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना के लोगों के लिए है। इस प्लान में 398 रुपये में मिलने वाली वैलिडिटी को 84 दिन कर दिया गया हैं। वहीं इससे पहले ग्राहकों को इतने ही रुपए में 70 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। वैलिडिटी के अलावा किसी भी ऑफर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कॉलिंग और डाटा की सुविधा उतनी ही रहेगी। इसमें अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। भले ही अनलिमिटेड फ्री कहा जा रहा हो, लेकिन प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति हफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता जरूर रहेगी।

इससे ऊपर तीन प्लान आते हैं। 500 रुपए से कम वाले इस प्लान में जियो के पास 448 रुपए, 449 और 498 रुपए वाला तीन प्लान है। 448 रु वाले प्लान में जियो यूजर को 84 दिनों के लिए 168 जीबी डेटा यानी रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है, जबकि एयरटेल के 448 रुपए के प्लान में आपको 82 दिनों के लिए रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता है। वहीं वोडाफोन के 458 रुपए के प्लान में 84 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी डेटा मिल रहा हैं।

इस तस्वीर को Zoom करके देखने के बादआप हो जाएंगे सोचने को मजबूर

चाइना ने पुरुषों के अकेलेपन को दूर करने के लिए बनाया सेक्स डॉल, इस अंदाज में करती है अपने मालिक से प्यार

टेलिकोम क्षेत्र में जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों ने अपने रेट कम कर दिए है। अगर प्लान की बात की जाए तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों के पास ही 400 रुपए से कम वाले प्लान है। जियो को 349 रुपए वाले प्लान में आपको 70 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी के साथ फ्री कॉलिंग और एसएमएस, रोमिंग जैसी सुविधा बाकी प्लान की तरह मिलती है। वहीं एयरटेल के 398 रुपए के प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 2जीबी डेटा मिल रहा है जबकि वोडाफोन के 349 रुपए के प्लान में वोडाफोन 28 दिनों के लिए रोजाना 2.5 जीबी डेटा दे रहा है। यहां भी जियो ने इन दोनों कंपनियों को टक्कर दे दि हैं।

Share this story