बाराबंकी एनकाउंटर पुलिस की स्क्रिप्ट में छेद ही छेद

बाराबंकी( रज़ी सिद्दीकी )-यूपी की पुलिस इस समय बड़ी तेजी में है उसे एनकाउंटर का जैसे नशा से हो गया है । अपराधियों को खत्म करना जहां मकसद होना चाहिए वही अब बाराबंकी की पुलिस एक कदम आगे चल रही है । लोगों को बुलाती है खाना खिलाती है और ले जाकर गोली मार देती है ।

  • एनकाउंटर के नाम पर जहां बदमाशों पर कार्रवाई हो रही है पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं हाथ भी काले कर रही है ।
  • एनकाउंटर में घायल युवक ने जो कहानी सुनाई है उसको सुनकर लगता है कि बाराबंकी की पुल्स की स्क्रिप्ट में छेद ही छेद हैं । और युवक ने जो सवाल उठाए हैं उससे एनकाउंटर करने वाली पुलिस अब खुद ही अपराधियों की श्रेणी में खड़ी नजर आ रही है ।
  • बाराबंकी पुलिस के एनकाउंटर पर उठे सवाल,
  • एनकाउंटर में घायल बदमाश ने पुलिस पर लगाया आरोप,
  • पुलिस ने हम लोगों को बुधवार को ही पकड़ा,
  • हम लोगों को पुलिस ने पुल पर ले जाकर मारी गोली,
  • मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने दिखाई है मुठभेड़,
  • शिवली नदी के कठौतिया पुल पर 6 हथियारबंद बदमाशों से हुई मुठभेड़,
  • पीएचसी सूरतगंज में भर्ती है घायल बदमाशो में से एक ने बताया पूरा वाक्या
  • तीन बदमाश गिरफ्तार, एक अन्य फरार,
  • एक एसआई अरुण कुमार, दो कांस्टेबल अंकित तोमर और राहुल वर्मा भी हुए घायल।

Share this story