पुलिस ने सपेरे को किया गिरफ्तार

X
userlog9 Feb 2018 3:34 PM GMT
डेस्क- ट्रेनों में यात्रियों से करते थे सांपों को दिखाकर पैसे की वसूली गोण्ड़ा गाड़ी संख्या 152 12 जननायक एक्सप्रेस जो अमृतसर से चलकर सहरसा जाती है गोंडा में दौरानी चेकिंग यात्रियों को सांप दिखाकर पैसा वसूलते हुए 6 सपेरे को गिरफ्तार किया गया सभी छह सांप को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे महोदय गोंडा के आदेशानुसार वन विभाग को सुपुर्द किया जाएगा उक्त कार्रवाई में निरीक्षक एमके खान सहायक उपनिरीक्षक सुभाष प्रसाद कांस्टेबल मान सिंह कांस्टेबल बी एन राय कांस्टेबल विश्वकर्मा व अन्य टीम में शामिल थे।
Next Story