jio सिम से अब देख सकते है tv पर सारे चैनल

jio सिम से अब देख सकते है tv पर सारे चैनल

डेस्क-जियो के आने के बाद भारती टेलीकॉम इंडस्ट्री और तकनीकी जगत की मनोदशा पूरी तरह से कर चुकी है। लांचिंग से लेकर अब तक जियो के बारे में तरह-तरह की बातें हो आ रही हैं तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि जियो आने वाले समय में अपने कौन से सर्विस लांच कर सकता है।कयासों और अफवाहों को दरकिनार करें तो हमारे सामने कुछ ऐसी सर्विस मौजूद है जो इस वर्ष जिओ अपने उपभोक्ताओं के लिए लांच कर सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो जियो की इन सर्विस का हम भारतीय बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।जिओ की इंटरनेट सेवाओं के बाद दिस सर्विस का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है वह है जियो डीटीएच। माना जा रहा है कि जियो इस वर्ष के अंत तक अपनी जियो डीटीएच सर्विस लांच कर देगा।

पिछले दिनों बंगाल में हुए एक बिजनेस समिट में मुकेश अंबानी ने इस संबंध में अपना एक महत्वपूर्ण बयान भी दिया था जियो इस वर्ष से ही जियो डीटीएच पर काम करना शुरु कर देगा।

इस वीडियो को ज़ूम करके देखोगे तो उड़ जाएगी आपकी नींद, महिला ने करी ऐसी हरकत…

अजीब परंपरा पिता ही बनता है अपने बेटी का पति

  • जियो की दूसरी महत्वकांक्षी योजनाओं में उसकी ब्रॉडबैंड सुविधा को शामिल किया जा सकता है।
  • जियो पूरे देश में एक साथ ब्रॉडबैंड सर्विस को लांच करने की योजना पर बड़ी तेजी से काम कर रहा है
  • और देश के बड़े हिस्से में उसने ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा दिए हैं
  • ऐसे में आपको इस वर्ष के अंत तक जियो ब्रॉडबैंड की सुविधा देखने को मिल सकती है।

Share this story