jio सिम है आपके पास तो हर दिन कमा सकते है 500 से 700 रूपये जानिए कैसे

jio सिम है आपके पास तो हर दिन कमा सकते है 500 से 700 रूपये जानिए कैसे

डेस्क-Reliance Jio के लॉन्च होने से भले ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में तूफान आ गया हो, लेकिन आम आदमी को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है। Reliance Jio ने ग्राहकों को 31 दिसंबर तक के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड 4जी डेटा जैसी सुविधाएं दी हुई हैं। 1 जनवरी से जो टैरिफ प्लान लागू होंगे वह भी काफी सस्ते दिखते हैं। पर क्या वाकई इसके लिए ग्राहकों को कम पैसा चुकाना पड़ेगा।

जियो के टैरिफ प्लान दिखने में बड़े ही आकर्षक हो सकते हैं, मगर फ्री वॉयस कॉल देने के बाद भी जियो दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा पैसे वसूल सकती है। टेलीकॉम कंपनियों के पिछली तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) 150 रुपए प्रति माह है। इसका मतलब है कि कंपनियों को हर उपभोक्ता से औसतन 150 रुपए मिलते हैं। अगर कोई उपभोक्ता 250 रुपए महीना खर्च करता है तो उसे हाई वैल्यू कस्टमर माना जाता है।

वेश्या की तलाश में लड़का जा पंहुचा कोठे पर कमरे के अंदर गया तो बहन को ऐसी हालत में देखकर उड़ गए होश

कंप्यूटर से भी तेज़ चलने लगेगा आपका दिमाग बस अपनाएं ये आसान तरीक़ा

जियो की वेबसाइट पर जाएंगे तो यहां सभी टैरिफ प्लान दिखाए गए हैं। इन पैक्स की शुरुआत 19 रुपए से होती है, जो 129, 149, 299, 499 और आगे 4999 रुपए तक उपलब्ध हैं। अगर कंपनी के नियम पर नजर डालने पर पता चलता है कि 19, 129 और 299 रुपए वाले पैक आपका पहला रिचार्ज नहीं हो सकते, यानि आपको इससे पहले 149, 499 या इससे बड़ा कोई प्लान लेना होगा।

Share this story