पुलिस विभाग में अपना कैरियर बनाई ,ना तो व्यक्तिगत जीवन रहेगा ना ही समस्याएं

पुलिस विभाग में अपना कैरियर बनाई ,ना तो व्यक्तिगत जीवन रहेगा ना ही समस्याएं

गोण्ड़ा - जब किसी विभाग का जिम्मेदार अधिकारी इतना पीड़ित हो जाए कि वह विभागीय कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाने को मजबूर हो , तो इससे अच्छे दिन विभाग के लिए और क्या हो सकते हैं ।

जी हां हम उसी में हाथ की बात करने जा रहे हैं जिसके वर्दी की हनक से अच्छे अच्छे अपराधियों के पसीने छूटने हैं लेकिन यहां पासा पलट गया और जिले के अति कर्मठ और जिम्मेदार अपर पुलिस अधीक्षक ने अपना दर्द कुछ इस लहजे में एकप्रशासनिक ग्रुप पर व्यक्त किया है जिससे उनके शब्दों में एक तरफ होली के पूर्व की हिट होली है तो दूसरी तरफ इन शब्दों से हमारे युवा पीढ़ी काफी सिह में नजर आ रहे हैं जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अपना कैरियर बनाने के लिए आवेदन किए हैं ।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां निकाल रखी है जिसमें हमारे प्रदेश के लाखों महिला व पुरुष युवा अभ्यर्थियों ने अपना कैरियर बनाने के लिए आवेदन कर रखा है और अभी आवेदन कर ही रहे।

इसी बीच हमारे जिले के बेहद कर्मठ और जिम्मेदार युवा पुलिस अधीक्षक ने "गोंडा पुलिस मीडिया सेल" ग्रुप पर जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पत्रकार भी जुड़े है , पर अपनी नसीहत/ पीड़ा व्यक्त की है कि " क्या आपके व्यक्तिगत जीवन में समस्याएं हैं...?

अगर हां तो पुलिस विभाग में अपना कैरियर बनाइए।

ना तो व्यक्तिगत जीवन रहेगा, ना ही समस्याएं."इस महोदय द्वारा किए गए एक जिम्मेदार ग्रुप पर पोस्ट में अपनी व्यथा है पीड़ा है और एक तरफ होली के पूर्व के ठिठोली भी है लेकिन जो युवा पुलिस विभाग में अपना कैरियर चुनने के लिए आवेदन किए हैं वह इनके शब्दों से काफी आहत नजर आ रहे हैं।

Share this story