पकौड़ा बनाना सबके बस की बात नहीं

पकौड़ा बनाना सबके बस की बात नहीं

गोंडा- सूबे के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को जिले के दौरे पर आये थे उन्होंने परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अफसरों को जमकर फटकारा वहीं केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान भी किया एक सवाल पर कहा कि पकौड़ा बनाना भी सबके बस की बात नहीं है।

पकौड़े के सवाल मचे बवाल पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जो पकौड़ा बनाता है वो क्या अपने परिवार का पेट नहीं पालता है उन्होंने कहा कि जब लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तब ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं।

परिवहन निगम बस सेवाओं में सुधार की बात पर मंत्री ने कहा कि अब बसों में जल्द ही पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की जायेगी हर बस में पैनिक बटन होगी जिससे इमरजेंसी में उपयोग किया जा सकेगा।

गौरा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे मंत्री रविवार को गोंडा दौरे पर सूबे के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तेवर में नजर आये मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो वो विश्व के नक्शे से मिट जायेगा।

मंत्री श्री सिंह रविवार को गौरा क्षेत्र के गिन्नीनगर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने गोण्डा पहुंचे थे दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सड़क मार्ग से गोण्डा आये मंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे यहां पार्टी के लोगों से मुलाकात की और मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया।

उन्होंने कहा कि जो परिवहन विभाग प्रत्येक वर्ष घाटे में चलता रहा है वो आज 98 करोड़ रुपये के मुनाफे में चल रहा है योगी सरकार में सभी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सीधे नकेल कसी गयी है इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खराब पड़ी बस के बारे में पूछताछ की तो एआरएम जवाब दे पाने में रहे नाकाम

सर्किट हाउस से निकलने के बाद परिवहन मंत्री अचानक रोडवेज पहुंच गए यहां का गहन निरीक्षण किया कार्यशाला में खराब पड़ी बस के बारे में पूछताछ की तो एआरएम जवाब दे पाने में नाकाम रहे मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कभी देखते नहीं हो क्या।

Share this story