अपने दिमाग को इस तरह से बनाये कंप्यूटर जैसा

अपने दिमाग को इस तरह से बनाये कंप्यूटर जैसा

डेस्क- अगर आपका बच्चा दिमागी शक्ति से कमजोर है और वो एग्जाम के समय बहुत याद करता है लेकिन वो भूल जाता है और जब वो एग्जाम देने जाता है तो यूज़ नींद आने लगती है सुस्ती आने लगती है जिससे वो शो जाता है और हर बार एग्जाम में फ़ैल हो जात है अगर आपको उसके दिमाग की शक्ति बढ़ाना है तो इस चीज को पिलाने से उसके दिमाग की सकती दुगनी बढ़ जाएगी।

पढ़े:- एग्जाम के समय अपने बच्चों को पिलाएं ये चीज बढ़ेगी दिमागी शक्ति

हर साल इन तैयारियों के बीच बच्चे के दिमाग में डर पैदा हो जाता है कि उनका पेपर कैसा जाएगा इस डर या कहें स्ट्रेस कि वजह से उन्हें ध्यान लगाने में भी दिक्कत होती है आपके बच्चे के साथ ऐसा ना हो इसीलिए यहां 5 ड्रिंक्स बता रहे हैं जिसे आप खुद बना सकती हैं इन्हें पिलाने से आपके बच्चों में स्ट्रेस कम होगा और वो अच्छे से पढ़ाई में मन लगा पाएंगे।

पढ़े:-ये महिलाये चमका देती है आदमियों की किस्मत

मेमोरी पॉवर को बढ़ाने और दिमाग को तेज रखने के लिए बादाम सदियों से खाएं जा रहे हैं वहीं सभी मम्मियां भी अपने बच्चों को सुबह-सुबह इन्हें भिगोकर खिलाती हैं इसमें मौजूद प्रोटीन मेमोरी को इंप्रूव करता है इन बादामों को और फायदेमंद बनाने के लिए आप इन्हें दूध में मिलाकर बच्चों को दें क्योंकि दूध में मौजूद ग्लूटाथियोन नामक एंटीऑक्सीडेंट भी दिमाग को तेज करने का काम करता है ज़्यादातर बच्चों को सिंपल दूध पसंद भी नहीं इसीलिए बादाम और दूध का ये कॉम्बो उन्हें बहुत पसंद आएगा और इसमें मौजूद मेमोरी को बूस्ट करने की शक्ति भी उन्हें मिल जाएगी बादाम खाने के ये हैं।

पढ़े:- मात्र इतने मिनट में शरीर की गन्दगी साफ़ करे

सुनने में ही कितनी स्वादिष्ट है ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर दोनों ये फल ब्रेन सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं इनमें मौजूद विटामिन सी मेमोरी बूस्ट करती है इसीलिए ये अपने बच्चों को जरुर दें इसे बनाने के लिए इसमें दही या दूध को ब्लेंड करें बच्चे इस ड्रिंस बहुत मजे से पिएंगे इन 10 आसान Tips से करें वज़न कंट्रोल।

पढ़े:- सिर्फ एक लौंग बदल देगी आपकी जिंदगी जानिए कैसे????

इस शेक से बच्चे की कॉंस्ट्रेशन पावर मेमोरी और परेशानी को हर करने कि स्किल्स सभी बूस्ट होती हैं चॉकलेट में मौजूद कैफीन बच्चों को एक्टिव रखेगा और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाएगा वहीं दूध में मौजूद ग्लूटाथियोन नामक एंटीऑक्सीडेंट दिमाग को तेज करने का काम करेगा वहीं स्वाद में भी यह बच्चों को बहुत पंसद आएगी।


Share this story