राज्यमंत्री सुरेश पासी और मोहसिन रजा ने नवविवाहितो को दी बधाई

राज्यमंत्री सुरेश पासी और मोहसिन रजा ने नवविवाहितो को दी बधाई

डेस्क- अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसके अंतर्गत गरीब परिवार के लोग इस विवाह में आए हुए हैं आपको बता दें कि इस सामूहिक बिबाह मे 101 हिंदू जोडा और लगभग 24 मुसलिम जोडो ने अपने जीवन साथी के साथ बैबाहिक बंधन मे बधकर नये दम्पतय जीवन की शुरुआत की इस सामूहिक विवाह में बड़े-बड़े पंडाल भी लगाए गए और हवन कुंड की भी पूरी तैयारियां की गई आये हुए मेहमानों के खानपान के लिए विशेष रूप से ध्यान रक्खा गया विवाह में सरकार की तरफ से उपयोगी सामान भी वरबधू को दिया गया।

विवाह को संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग रहा मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सरकार के अमेठी प्रभारी मोहसिन रजा व राज्य मंत्री सुरेश पासी ने भी बरबधू को आशीर्वाद दिया और वही पर अमेठी डीएम शंकुतला गौतम और पुलिस अधीक्षक के के गहलोत व भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय व पूर्व बिधायक तेजभान सिंह और अमेठी बिधायक प्रतिनिधि अंनत बिक्रम सिंह ने भी बरबधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी अमेठी से शिकायत भी की और इस मामले को लेकर जिलाधिकारी अमेठी वह भाजपा नेता में तकरार भी हुई बाद में उपस्थित मंत्रीगणों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ।

Share this story