अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी दें ध्यान--डाक्टर पंकज श्रीवास्तव

अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी दें ध्यान--डाक्टर पंकज श्रीवास्तव
  • डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ के डॉक्टर पंकज ने की जनपद में नई पहल


गोण्ड़ा ! ग्लोबल अकेडमी पांडेपुर फैज़ाबाद रोड में "जेनस इनीशिएटिव्य " केरला की संस्था के सौजन्य से हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया ! कैंम्प में नर्सरी से पाचवीं क्लास तक के बच्चों का चेकअप किया गया !
हेल्थ कैंम्प का शुभारम्भ उप श्रमायुक्त देवी पाटन मंडल शमीम अख्तर अंसारी एंव फिजिसियन/सर्जन डॉ अलोक अग्रवाल तथा डॉ पंकज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन करके प्रारंभ किया !
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक लाल मो. ने मुख्य अतिथि को बुकें एंव शाल देकर सम्मानित किया ! वही स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव ने आए हुये सभी डाक्टर्स को शाल व बुके देकर सम्मनित किया ! कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ के हार्ड स्पेशलिस्ट व संस्था प्रमुख डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा की बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाय तो वयस्क होने तक बच्चों को गम्भीर बीमारीयों से बचाया जा सकता है जिससे बच्चे पढाई मन लगा कर अच्छे से करते है ! अक्सर बच्चों में भूख न लगना उम्र के अनुसार वजन कम होना आँखो की दाँतो की समस्या बनी रहती है और अभिभावक इस पर ध्यान नहीं देते है और आगे चल कर यही एक गम्भीर बीमारी का रूप ले लेती है ! डॉ पंकज ने बच्चों के अविभावकों को बताया की आज कल. फास्ट फूड का प्रचलन बहुत अधिक है बच्चों को खाने पीने में कोल्ड्रिंक , चायनीज आईटम काफी नुकसान करती है इससे बचाना चाहिए यह बच्चों के सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
मुख्य अतिथि उपश्रमायुक्त शमीम अख्तर अंसारी ने कहा की स्वस्थ्य मस्तिष्क में अच्छी शिक्षा का विकास होता है मस्तिष्क के स्वस्थ्य होने के लिए शरीर का स्वस्थ्य होना अवश्यक है !
कैम्प में डॉ पीयूष रंजन डेँटल , डॉ अलोक अग्रवाल फिजिसियन/सर्जन स्कूल संस्थापक लाल मोहम्मद प्रबंधक अब्दुल वहाब, हेड इन्चार्ज नाहिद फातिमा, अनीता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, हिना खान, जाकिया खान, चाँदनी एंव निशी श्रीवास्तव की भूमिका काफी सराहनीय रहा ।

Share this story