250 रूपये ज़मा करे तीन साल और फिर मिलेगा 1करोड रूपये

250 रूपये ज़मा करे तीन साल और फिर मिलेगा 1करोड रूपये

डेस्क-हर पेरेंट के मन में होता है कि उनके बच्‍चे करोड़पति हों और आराम की जिंदगी गुजारें। अगर आपके मन में भी ऐसा ही खयाल है तो आप को आज से ही इस प्‍लानिंग पर काम शुरू कर देना चाहिए। इसके बाद बच्‍चों का करोड़पति बनना लगभग पक्‍का ही समझें। इसके लिए निवेश की भी ज्‍यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। यह मौका बैंक और पोस्‍ट ऑफिस दे रहे हैं।

जानें बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में निवेश की रणनीति

बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में निवेश के माध्‍यम से बच्‍चों को आराम से करोड़पति बनने के लक्ष्‍य तक पहुंचा जा सकता है। इस वक्‍त बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में 7 फीसदी के आसपास ब्‍याज मिल रहा है। ऐसे में अगर आपके एक बच्‍चा है तो 5000 रुपए के निवेश की शुरूआत आपके बच्‍चे को करोड़पति बना सकती है। यहां पर आपको ध्‍यान रखना होगा कि आपको इस निवेश में हर साल 5 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी करनी होगी। यानी पहले साल 5 हजार रुपए महीने का निवेश तो अगले साल 5250 रुपए का निवेश करना होगा। बाद के सालों में भी 5 फीसदी के हिसाब से निवेश बढ़ाते जाएं तो यह निवेश 30 साल में एक करोड़ रुपए का हो जाएगा।

बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में कैसे करें प्‍लानिंग

5000 रुपए महीने का शुरू करें इन्‍वेस्‍टमेंट

इसमें हर साल करें 5 फीसदी का इजाफा

30 साल तक जारी रखें यह निवेश

7 फीसदी तक मिल रहा है ब्‍याज

1 करोड़ रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

दो बच्‍चे होने पर

अगर किसी के दो बच्‍चे हैं तो उसे या तो इस तरह के दो निवेश शुरू करने होंगे या दूसरी योजना के तहत निवेश कर सकता है। दूसरी योजना के तहत उसे 2500 - 2500 रुपए से दोनों बच्‍चों के नाम निवेश शुरू करना होगा। बाद में उसे इसमें 10 फीसदी हर साल निवेश बढ़ाना होगा। इस प्रकार पहले साल 2500 - 2500 रुपए के निवेश अगले साल में 250 - 250 रुपए बढ़ाना होगा। ऐसा 30 साल करते जाएंगे तो दोनों बच्‍चों के पास 1 - 1 करोड़ रुपए होगा।

Share this story