मात्र 30 रुपये से कमाये करोड़ों रुपये

मात्र 30 रुपये से कमाये करोड़ों रुपये

डेस्क- अगर आप रोजाना केवल 30 रुपए भी बचाते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र तक आपके पास 1 करोड़ से भी ज्यादा की पूंजी हो सकती है दरअसल बात ये है कि एक बेहद छोटे सी रकम को भी आप लंबी अवधि तक निवेश किया जाए तो चक्रवृद्धि ब्याज यानी ब्याज पे ब्याज के कारण सही समय पर किया गया आपका छोटा सा निवेश एक बेहद बड़ी पूंजी में तब्दील हो जाता है आप सोचेंगे कि कैसे और कहां करें निवेश ये सवाल बिलकुल जायज़ है कि आप सोचें पता तो होना चाहिए कि पैसा कहाँ लगाया जाए मान लेते हैं कि अभी आप की उम्र 20 साल की है और आपको 15000 रुपए तनख़्वाह मिलती है और उसमें से आप रोजाना केवल 30 रुपए यानी महीने में बस 900 रुपए बचाते हैं तो यक़ीन मानिए आप भी करोड़पति बन सकते हैं।

सीधा सा हिसाब है कि 30 रुपए प्रतिदिन बचाने से आपके पास महीने में 900 रुपए की पूंजी हो जाएगी जानकारों के मुताबिक अब इस पैसे को हर माह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें अगर आपका फंड सालाना 12.5 प्रतिशत का रिटर्न देता है तो आप 40 साल के बाद 60 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे। ये भी बता दें कि बहुत सारे ऐसे फ़ंड हैं जो काफ़ी सालों से 15 % से ज़्यादा की रिटर्न दे रहे हैं इसलिए 12.5 प्रतिशत की रिटर्न हासिल करना मुश्किल नहीं है इस तरह का रिटर्न मिलने पर निवेशकर्ता 40 साल में 1 करोड़ से ज्यादा की पूंजी इकट्ठा कर सकता है अगर आप कम समय में ज्यादा रकम एकत्र करना चाहते हैं तो आपको रोजाना जमा करने वाले पैसे की कीमत बढ़ानी होगी आप अपनी सुविधा से प्रतिदिन एक निश्चित अमाउंट सेव कर सकते हैं हालांकि निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह लेनी चाहिए।

इसके लिए बेहद अच्छी और उपयोगी बहुत सी वेबसाइट हैं और तो और काफ़ी मोबाइल APP भी हैं इनमे से यहाँ क्लिक करके आप ET Money नाम की एक अच्छी APP Download कर सकते है जिसमें आपको एक क्लिक से निवेश करने में तो सुविधा होगी ही बल्कि आप अच्छे और बुरे म्यूचूअल फ़ंड्ज़ को जाँच परख भी सकते हैं बता दें कि myinvestmentideas.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताया गया था कि जिन पर लंबे समय की अवधि में निवेश करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है साल 2017 में इन फंड्स में पैसा लगाना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Share this story