इस तरह से बढाये अपने फ़ोन की स्पीड

इस तरह से बढाये अपने फ़ोन की स्पीड

डेस्क- अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो फोन में कई सारा डेटा मौजूद होगा इसके बाद यूजर्स ब्राउजिंग करते हुए फोन में कई सारी चीजे, जैसी पिक्चर्स, वीडियो ऑडियो gif फाइल आदि सेव कर लेते हैं यूजर्स को इसका पता तब चलता है, जब उनका फोन स्लो होने लगता है।

इसकी मख्य वजह होती है फोन में स्टोरेज फुल हो जाना जब फोन बार-बार हैंग करता है तब आप फोन में फालतू वीडियो-पिक्चर्स और फाइल्स को एक-एक कर डिलीट करना शुरू करते हैं।

बता दें कि फोन में किसी मेन फाइल की कई कैश फाइल बन जाती हैं जो हिडन होती हैं ऐसे में आप मेन फाइल को डिलीट कर देते हैं लेकिन कैश फाइल फोन में फिर भी बनी रहती है इन्हें सर्च करके डिलीट करना मुश्किल होता है।

फोन से एक टैप में फालतू डेटा डिलीट करने के लिए सबसे पहले Empty Folder Cleaner ऐप को डाउनलोड कर लें इस ऐप को ओपन करते ही ऐसा इंटरफेस ओपन होगा यहां डिलीट एम्प्टी फोल्डर पर टैप करें इस पर टैप करते ही फोन की सभी गैरजरूरी फाइल डिलीट हो जाएंगी और स्मार्टफोन की स्पीड पहले से तेज हो जाएगी।

आपको बता दें कि फोन के स्लो होने के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे ओएस अपडेट न होना और स्मार्टफोन में वायरस आ जाना अगर आपको लगता है कि फोन के स्लो होने के पीछे ये वजह हो सकती है तो एक बार फोन में ओएस वर्जन चेक कर लें।

Share this story