यहां शिव मंदिर में है सवा सौ किलो का घंटा

यहां शिव मंदिर में है सवा सौ किलो का घंटा
  • 750 वर्ष पुराना प्राचीन शिव मन्दिर...उपेक्षा का शिकार
  • लगभग सौ किलो का शिव मंदिर के बगल में लगा है घंटा
  • नेपाली भाषा में घंटे पर इंगित सन् लिखा है 1303

गोण्ड़ा ! इटियाथोक ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अयाह में स्थित प्राचीन शिव मन्दिर के प्रवेश द्वारा को देख कर ही आभास हो जाता है की मन्दिर कितना प्राचीन है भीतर प्रवेश करते ही आपकी आँखे फ़टी की फ़टी रह जायेगीं !

शिव मन्दिर के बगल लगा घण्टा वजन करीब एक कुंतल, और उस पर नेपाली भाषा में इंगित सन् 1303 अपने इतिहास को प्रमाणित करता है परिसर में बने छोटे छोटे कक्षों में से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों की चोरी होने की पुष्टि स्थानीय लोग कर रहे..जिनका आज तक पता नही लगाया जा सका है..ये हाल तब है जब राजधानी और विधान सभा मेहनवन का राजनीतिक वर्चस्व मठ और मन्दिरों से जुड़ा है !

पहले भी गाँव वालो ने इस प्राचीन मन्दिर के जिर्णोद्धार के लिए जिम्मेदारों से प्रार्थना की मगर कोई देखने तक नही गया...अयाह के पूर्व प्रधान एवम् वर्तमान प्रधान जी से भेंट कर इस धरोहर को बचाने के लिए संघर्ष पर चर्चा की गयी पत्रकार प्रदीप पांडेय जी का भरपूर सहयोग मिला और आगे भी अनवरत मिलता रहेगा...रणनीति बना कर मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए एवम् पर्यटन स्थल घोषित करवाने के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी..आप सभी शिवभक्तो से सहयोग की अपेक्षा है।।

Share this story