अगर आप अपने घर को ताले के सहारे छोड़ते है तो ये खबर जरूर पढ़े

अगर आप अपने घर को ताले के सहारे छोड़ते है तो ये खबर जरूर पढ़े

डेस्क- अगर आपकी गैर मौजूदगी में घर की सेफ्टी एक छोटे सा ताला करता है तो ये आपकी सोच गलत है क्यूंकि इस तरह से ताला कुछ ही देर में खुल जायेगा आपको बता दे वहीं, सूटकेस, बॉक्स, अलमारी या अन्य कई जगहों पर भी कई लोग ताला लगाकर रखते हैं।

ऐसे में अगर ताले की चाबी खो जाए तब बहुत मुश्किल हो जाती है खासकर अगर ऐसा रात में हो जाए तब ताले की डुप्लिकेट चाबी भी नहीं बनवाई जा सकती ऐसे में ताला तोड़ना ही एकमात्र उपाय रह जाता है।

ताला तोड़ना भी आसान काम नहीं है इसके लिए आपको हथोड़ा या दूसरे औजार की जरूरत पड़ सकती है ऐसे में हम यहां ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे आप मजबूत ताले को भी सेकंड्स में तोड़ सकते हैं।

इस ट्रिक से अगर आप किसी ताले को तोड़ने जा रहे हैं तब उसके लिए आपको दो नट रिंच की जरूरत होगी ये नट रिंच मजबूत और बड़े होने चाहिए इसके साथ अगर ताले का साइज बड़ा है तब दोनों नट रिंच के बीच फंसाने के लिए एक लोहे का टुकड़ा भी होना चाहिए इससे ताला दो मिनट में खुल जाएगा।

किसी ताले को तोड़ने के लिए सबसे पहले नट रिंच को उस ताले के बीच में फंसाए अब दोनों रिंच के दूसरे छोर को पकड़कर आपस में मिलाएं ऐसा करने से ताले की ग्रिप पर असर होगा और सिर्फ 5 सेकंड में ही वो टूट जाएगा हालांकि इस प्रॉसेस में आप कितनी ताकत लगा रहे हैं ये भी जरूरी है ठीक इसी तरह, आप दूसरे ताले को भी तोड़ सकते हैं।

Share this story