अब पसीने से चार्ज होगा आप का मोबाइल जानिए कैसे

अब पसीने से चार्ज होगा आप का मोबाइल जानिए कैसे

डेस्क-ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोतों के निरंतर दोहन से उत्पन्न संकट से निपटने के लिये नित नये नवाचार विकसित किये जा रहे हैं। कितना अच्छा होगा अगर आपके चेहरे से टपकते पसीने से ही आपका मोबाइल चार्ज होने लग जाये। वैज्ञानिकों ने इस दिशा में शोध करते हुये बेहतर परिणाम प्राप्त किये हैं।इसके अंतर्गत त्वचा पर एक स्किन पेंच लगाया जायेगा, जो पसीने को ऊर्जा में कंवर्ट कर देगा। यह फ्लेक्सिबल पेंच कुछ सेंटीमीटर का होता है। इस ट्रांसड्यूसर में विशेष एंजाइम होते हैं,

जो पसीने में मौजूद लेक्टिक एसिड के साथ क्रिया करके पावर जनरेट करते हैं। इस पेंच के नमूने ने अपनी ऊर्जा से एक रेडियो को दो दिन तक चलाया। जैंव ईंधन तकनीक में यह सिस्टम और भी सुधार कर सकेगा।

आपके नाखून पर भी है आधे चाँद निशान तो जरुर पढ़े

इस नई तकनीक से स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज किया जा सकता है। विशेषकर जब आप सुबह-सुबह पार्क में दौड़ते हैं, या जिम में वर्कआउट करते हुये पसीना बहाते हैं तब आपकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आराम से चार्ज हो सकती है। यह तकनीक एथलीट्स के लिये काफी कारगर साबित होगी, जो कि ट्रेक पर खूब पसीना बहाते हैं। इसके उपयोग को और बेहतर बनाने के लिये कुछ बायो सेंसर भी इसके साथ लगाये जा सकते हैं, जो फिटनेस संबंधी आंकड़ों पर नज़र रखेंगे

600 साल बाद महा संयोग खुश हुए हैं राहु और केतु इन 5 राशि व्यक्ति हो सकते है मालामाल

जैसे डायबिटीज मरीज का सुगर लेवल चेक करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक मीटर। पसीने में उपस्थित लेक्टिक अम्ल की मात्रा उस व्यक्ति की मांसपेशियों का हालचाल बताती है। वियरेबल सेंसर्स, जो कि स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं, उनके लिये पावर की समस्या को इस तरह के पेंच लगाकर दूर की जा सकती है। यानि अगली बार जब आप पसीने से लथपथ हो तो आपके मोबाइल की चार्ज होती बैटरी आपको राहत प्रदान करेगी

Share this story