व्हाट्स ऐप ने दिया यूजर को वैलेंटाइन गिफ्ट

व्हाट्स ऐप ने दिया यूजर को वैलेंटाइन गिफ्ट

डेस्क- व्हाट्स ऐप लगातार अपने यूजर को ढेर साड़ी खुशियाँ दे रहा है लगातार कुछ ना कुछ नए फीचर ला रहा है अब अपने यूजर को व्हाट ऐप ने वैलेंटाइन गिफ्ट दिया है अभी हाल ही में वॉट्सएप पर पेमेंट फीचर रॉल आउट किया गया भारतीय यूजर्स को वेलेंटाइन पर वॉट्सएप ने यह गिफ्ट दिया इसके अलावा दो और शानदार फीचर्स आए है जो शायद किसी को नहीं पता कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए जो जरुरी फीचर्स रिलीज किए है वो है वॉयस और वीडियो कॉल में स्विच करना और ग्रुप चैट में @ मेंशन बटन पर टैप कर के अनरीड मैसेज देख पाना ये नई अपडेट्स फिलहाल सिर्फ आईओएस पर उपलब्ध है इन्हें एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए अभी रोल आउट नहीं किया गया है।

पढ़े:-इसलिए आपका फ़ोन करता है हैंग

वॉट्सएप पर वॉयस से विडियो कॉल में स्विच करने के लिए आईओएस पर वॉट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा इसके बाद अपने कॉन्टैक्ट्स में से किसी को भी वॉयस कॉल करेंगे तब आपकी सेंटर में वीडियो आइकॉन बना नजर आएगा।

सामने वाला जब कॉल उठाएगा तो ही यह आइकन दिखेगा इससे आप वॉयस से वीडियो कॉल में स्विच कर पाएंगे। अगर दूसरा यूजर वॉयस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच करने की कोशिश कर रहा हो तो आपको रिक्वेस्ट आएगी। इसे एक्सेप्ट कर स्विच कर सकते हैं।

Share this story