नदवी पर मुकदमा कराने वाले अमरनाथ मिश्र ने कहा मै रामचरित मानस की सौगंध खाने को हूँ तैयार

नदवी पर मुकदमा कराने वाले अमरनाथ मिश्र ने कहा मै रामचरित मानस की सौगंध खाने को हूँ तैयार

लखनऊ - राम चरित मांस की सौगंध खाता हूँ की नदवी मुझसे मिले थे मै इस बात को बार बार रिपीट करूँगा | मै मौलाना नदवी से 5 फरवरी को मिला था उन्होंने 5 करोड़ रूपये घूस की मांग की थी और राज्यसभा के सीट की मांग की थी यह आरोप अमरनाथ मिश्र ने लगाया है बार बार वह अपनी उस बात पर कायम है कि मौलाना नदवी ने अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए जो फार्मूला दिया था वह एक रणनीति के तहत था |

  • अयोध्या सद्भावना के अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि जिस फार्मूले को लेकर सलमान नदवी और सुन्नी सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष श्रीश्री रविशंकर से मिलने गए थे। उस फार्मूले के पीछे एक बड़ी डील करने की तैयारी थी।
  • अमरनाथ मिश्र श्रीश्री रविशंकर के सबसे करीबी माने जाते हैं।
  • मामले में मिश्रा ने हसनगंज थाने में मौलाना नदवी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई है।
  • मिश्रा का आरोप है कि, 'मैंने 5 फरवरी को नदवी से मुलाकात की थी। हमने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने मुझसे इस मुद्दे पर एक लिखित प्रस्ताव देने के लिए कहा था। वह अयोध्या में मक्का की तरह एक और मस्जिद बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 200 एकड़ जमीन, राज्यसभा में सदस्यता और 5,000 करोड़ रुपये की मांग की थी। "

नदवी ने ख़ारिज किया अमरनाथ मिश्र का आरोप

  • नदवी ने अमरनाथ मिश्रा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं किसी भी मिश्रा को नहीं जानता हूं।
  • हम देश में शांति और समृद्धि का संदेश फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मिश्रा का आरोप हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव बनाए रखने के लिए ऐसे मुद्दों को उठाए जा रहे हैं।
    - नदवी ने कहा कि मुझे दुबई और कुवैत नहीं खरीद सका ये लोग क्या खरीदेंगे। नदवी ने कहा कि मैं उन बाबाओं में नहीं हूं जो जेल में जाते हैं। हमारा काम आल्हा और इंसानियत का काम है। खुदा उसे सजा देगा।

Share this story