आपरेशन क्लीन गोंडा ,अब गोंडा से गंदगी के कलंक को मिटाना है

आपरेशन क्लीन गोंडा ,अब गोंडा से गंदगी के कलंक को मिटाना है

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव ) -आखिर क्यों न हो गोंडा गंदगी के मामले में कलंकित जब जिम्मेदार अधिकारी सफाई का दम्भ केवल झाड़ू पकड़कर फ़ोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डालने के लिए ही ऐसा करते हो तो गंदगी होना स्वाभाविक है ।

अधिकारियों और नेताओं का काम खुद झाड़ू लगाने के लिए नही है सफाई के लिए सफाई कर्मियों की पूरे जिले में फौज है जो अधिकारियों और नेताओं के उदासीनता के कारण मजे कर रहे हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि गोंडा का नाम सबसे गंदे शहरों में सबसे ऊपर आता है ।
एक नजर गोंडा के ही खबर से करते हैं जो एक उदाहरण केवल है ।यही स्थिति कमोबेश पूरे जिले की है ।
इटियाथोक कोतवाली परिसर के उत्तर तरफ और इसी के बगल कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे बाबागंज रोड के किनारे भूमि पर गंदगी का अम्बार है। आसपास के लोग अपने घरों और दुकानों का कूड़ा कचरा आदि ला कर यहीं पर फेंकते हैं। लोगों ने इस क्षेत्र को कचरा घर बना लिया है। इसकी बदबू सरकारी विद्यालय और कोतवाल के आवास के समीप तक जाती है। कोतवाली में अपने तमाम कार्यों को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते जाते हैं। जिनकी नजर कहीं न कहीं इस कूड़े कचरे के ढेर पर भी जाती है।
जिम्मेदार लोगों के मनमानी के चलते इसके साफ सफाई की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है। जिस वजह तमाम लोग इस बदबूभरे गंदगी के चपेट में रहते हैं। इस जगह गंदगी का आलम यह है कि इधर से गुजरने वाले लोग न चाहते हुए भी अपने मुंह पर रूमाल या कपड़े लगा लेते हैं। जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन साफ-सफाई का ढिंढोरा पीट रहा है। वहीं ऐसे सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम भारी गंदगी व्याप्त है। जो शायद जिम्मेदारों को नहीं दिखाई देती है। क्षेत्र के राधेश्याम, मनोज, कामता, मनोहर लाल, लालमणि, बृजेश, राजकुमार, सहजराम तिवारी आदि लोगों ने कहा कि निश्चित रूप से इस गंदगी को यहां से तत्काल हटवाना चाहिए और थाना परिसर और स्कूल परिसर को साफ सुथरा रखा जाना चाहिए।

हद तो तब हो जाती है जब ऐसी जगह गंदगी पाई जाती है जो सफाई करा पाने के लिए सिस्टम का भरपूर उपयोग कर सकते हैं ।
आपकी खबर आपरेशन क्लीन गोंडा में जिम्मेदार लोगों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराकर गोंडा के माथे पर लगा कलंक मिटाने का भरपूर प्रयास है ।
सफाई कर्मी या तो सफाई करें नही तो नौकरी छोड़ें लेकिन गोंडा जिले को कलंकित न करें ।
अधिकारी और नेता इन सफाई कर्मियों से झाड़ू उठवाए न कि खुद फ़ोटो खिंचाने तक सीमित रहें ।

अगर आपके क्षेत्र में सफाईकर्मी अपना काम जिम्मेदारी से नही करता है तो गंदगी की फ़ोटो हमारे साथ शेयर करें साथ ही सफाईकर्मी का नाम जिससे उसे जिमनेदारी का एहसास कराया जा सके खबरों को जिम्मेदार लोगों तक पहुचाया जा सके ।

Share this story