परीक्षा केंद्रों पर समय से सुरक्षाकर्मियों के ना पहुंचने से संबंधित केन्द्र व्यवस्थापकों को हो रहे परेशानी

परीक्षा केंद्रों पर समय से सुरक्षाकर्मियों के ना पहुंचने से संबंधित केन्द्र व्यवस्थापकों को हो रहे परेशानी

गोण्डा - माध्यमिक शिक्षा परिषद की संपन्न हो रहे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में आज उतरौला रोड स्थित महाराजा साधु सरन इंटर कॉलेज में आज हाई स्कूल के प्रथम पाली में कला की परीक्षा हो रही है परीक्षा केंद्र पर 7:15 बजे तक सुरक्षाकर्मियों के ना पहुंचने से बच्चों के तलाशी आदि के समय मुख्य गेट पर भीड़ बढ़ जाने से केंद्र व्यवस्थापक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

उक्त विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि हमारे परीक्षा केंद्र पर लगे सुरक्षाकर्मी परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा बाद आते हैं और परीक्षा समाप्त होने के आधे घंटे पहले ही चले जाने प्रयास करते हैं जिससे जिससे दोनों समय बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है।

वही परीक्षा केंद्र पर लगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट से जब इस संबंध में जानकारी चाही कि क्या यह आपकी जिम्मेदारी नहीं है कि परीक्षा केंद्र पर यस समय से संबंधित कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाए , पर उन्होंने कहा कि यह प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित है हम विद्यालय के माध्यम से उनको सूचना देने का प्रयास करेंगे।

Share this story