कोटा चयन की मांग को लेकर ग्रमीणों ने घेरा तहसील

कोटा चयन की मांग को लेकर ग्रमीणों ने घेरा तहसील

बाराबंकी-कोटे में प्रधान की दलाली से गुस्साए ग्रामीण ने जाकर तहसील को घेर लिया आपको बता दे बाराबंकी के अंतर्गत हैदरगढ़ ग्राम सभा कनवा में कोटे के चयन को लेकर खुली बैठक हुई थी जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के दबाव में आकर ग्राम पंचायत अधिकारी ने प्रधान के आदमी का कोटे में मनमाने ढंग से चयन होने का आरोप लगाया है और लिखित रूप गाँव के राहुल सिंह चौहान, महादेई, अनिल कुमार, आलोक सिंह ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि सेकेट्री द्वारा मनमाने तरीके से चयन कर लिया गया है और खुली बैठक में विपक्ष की एक भी बात नहीं सुनी गई।

संख्या में अधिक होने पर भी केवल प्रधान के पक्ष के कोटेदार की संख्या गिनी गई और दूसरे खेमे के लोगों की संख्या नहीं गिनी गई जबकि संख्या बल में हम अधिक थे। ग्रामीणों ने सेक्रेटरी द्वारा गलत किए गए चयन को निरस्त करके किसी सक्षम अधिकारी की देखरेख में पुनः कोटा चयन की खुली बैठक कराए जाने की मांग करी। कोटा चयन के समय मौके पर ए डी ओ पंचायत भी मौजूद रहे लेकिन फिर भी गलत कोटा चयन किये जाने की बात कही।

उप जिलाधिकारी ने जांच कर कारवाई करने का आश्वासन दिया। कोटा चयन के बाद वहां से सेक्रेटरी कर निकलते ही करीब 200 की संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे और कोटे के गलत चयन को लेकर तहसील का घेराव कर लिया और मनमाने तरीके से हुए कोटा चयन को लेकर उप जिलाधिकारी से शिकायत ग्रामीणों ने की।

Share this story