CM योगी-अब आमजनता की शिकायत सीधे पहुचेगी CM ऑफिस

CM योगी-अब आमजनता की शिकायत सीधे पहुचेगी CM ऑफिस

डेस्क-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के बाद अपने भाषण में कहा कि ये वित्त वर्ष 2018-19 के लिए समग्र विकास का बजट है। जिसमें किसान, नौजवान, महिला व गांव को ध्यान रखा गया है।बजट वित्तीय अनुशासन कायम कर बनाया गया है। इस बार का बजट प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। प्रदेश सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख रुपये का बजट पेश किया है। जो कि पिछली बार के बजट 3लाख 84 हजार करोड़ से 11.04 फीसदी ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि बजट में एक तरफ जहां अवस्थापना व विकास का ध्यान रखा गया है। वहीं, युवाओं के स्टार्टअप के लिए 250 करोड़ रुपये का भी प्रबंध किया गया है। प्रदेश सरकार शिक्षकों के 1,37,000 पद और पुलिस विभाग में खाली पड़े 1,62,000 पदों पर भर्ती कर रही है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कांफ्रेंस में बजट में की गई घोषणाओं का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि हम प्रशासन व शासन की जवाबदेही तय करने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर लेकर आ रहे हैं। जिससे कि आमजनता की शिकायतों को मुख्यमंत्री ऑफिस तक सीधे पहुंचाया जा सके। इस योजना के लिए बजट में 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है |

Share this story