पत्रकारो के साथ मारपीट करने पर मुख्यमन्त्री को दिया ज्ञापन

पत्रकारो के साथ मारपीट करने पर मुख्यमन्त्री को दिया ज्ञापन

बाराबंकी- सरकार आते ही दबंगई सुरु हो गयी चाहे लूट पाट हो या फिर दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है इस सरकार में अधिकारी से लेकर पत्रकार भी सुरक्षित नही है जी हाँ ऐसा ही एक मामल आया है बाराबंकी से जहाँ पर 15 फरवरी को नवाब गंज तहसील मे अराजक तत्वो द्वारा की गयी तोडफोड व पत्रकारो से की गयी बदसूलकी कैमरे तोडने की घटना से आहत पत्रकारो ने मुख्य मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार प्रवीण कुमार को दिया है ।

दिये गये ज्ञापन मे कहा गया है कि 15 फरवरी को उपजिलेधिकारी नवाब गंज सुशील प्रताप सिंह के कार्यालय मे अराजच तत्वो द्वारा की गयी तोड फोड व मीडिया कर्मियो से की गयी बदसूलकी की ऐप्जा सिरौली गौसपौर निंदा करता है तथा अराजच तत्वो को चिन्हित कर सजायाब करने की मांग करता है ।

ज्ञापन देने मे सचिन गुप्ता अंकित गुप्ता लकक्षमण सिंह राम मनोरथ रावत बृजेश पान्डेय विजय सिं। ओमकार अवस्थी जयशंकर पान्डेय दिनेश पान्डेय मखाना देवी राजेश द्विवेदी सन्तोष सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

Share this story