99% लोग नहीं जानते 20 रूपये के नोट के पीछे छपी इस फोटो का राज़

99% लोग नहीं जानते 20 रूपये के नोट के पीछे छपी इस फोटो का राज़

डेस्क-जब भी हमारे हाथ में कोई नोट आता है कुदरती रूप से हम उसे जांचने में जुट जाते है कि ये नोट कहीं नकली तो नहीं है. और बात भी सही है जब मामला पैसों का हो तो जांच पड़ताल जरूरी भी है. आजकल नकली नोटों ने आम लोगों में ऐसा डर बैठा दिया है की नोट पकड़ते ही मन में ख्याल आ जाता है की पहले चैक कर लिया जाए. आज हम आपको नोटों की जाँच पड़ताल के बारे में नहीं बताने वाले आज हम आपको बीस रुपये के नोट के ऐसे रहस्य के बारे में बताने वाले है, जिसे आम तौर पर 99 % लोग नहीं जानते और ये नोट शायद हर एक भारतीय के हाथ में एक न एक बार जरूर आया होगा

आईये जानते है क्या है ये रहस्य. जैसे की आपने 20 रूपये के नोट की पीछे की तस्वीर को तो देखा ही है,जिसमे एक तरफ गाँधी जी है और दूसरी तरफ आपको एक खूबसूरत आइलैंड दिखता है,क्या आप जानते है ये आइलैंड कोन सा है और कहा का है

ये है बंगाल की खाड़ी और अण्डमान सागर के जॉइंट पर स्थित अण्डमान निकोबार द्वीप समूहों में से रोस आइलैंड है. आपको ये भी बता दें की ये सवाल कई सामान्य ज्ञान परीक्षाओं में भी पुछा जा चुका है.अपनी मुद्रा के बारे में पूरी जानकारी होना भी एक अच्छा विषय है

Share this story