चाणक्य ने बताई है ये बात जो शादी करने से पहले हर एक को माननी चाहिए…..

चाणक्य ने बताई है ये बात जो शादी करने से पहले हर एक को माननी चाहिए…..

डेस्क-शास्त्रों के अनुसार शादी के बाद एक लड़का और लड़की कभी न टूटने वाले ऐसे बंधन में बंध जाते हैं जो उन्हें 7 जन्मों तक एक साथ रखता है । शादी के बाद एक जोड़े को जीवन में आने वाली सभी परेशानी का मिलकर सामना करना पड़ता है। सुख हो या दुःख हमेशा जोड़े को साथ रहना एक पति और पत्नी का धर्म निभाना पड़ता है । आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में देखा गया है की कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में खटास भी आ जाती है । लेकिन इसके बाद भी यह रिश्ता सबसे पवित्र और कभी न टूटने वाले रिश्तों में गिना जाता हैं।

महाज्ञाता और प्रकांड विद्वान आचार्य चाणक्य ने मानव मूल्यों को समझाते हुए हर बात बताई हैं जिससे मानव कल्याण हो सके और सब-सुखी सुखी अपना जीवन जी सके। आपको बता दे, अपने अद्भुत मष्तिष्क और अथाह ज्ञान से किसी भी सल्तनत को पलट देने की क्षमता रखने वाले आचार्य चाणक्य ने चाणक्य निति में ऐसी ऐसी बाते बताई हैं जिनका आज भी कोई सानी हैं। स्त्री और पुरुष के लिए भी आचार्य चाणक्य ने जो नीतियां बनाई आज हम उन्ही में से कुछ अंश आपके लिए लाये हैं।

Share this story