गर्भवती महिला को खराब मौसम के बीच एयरलिफ्ट करके वायु सेना बचाई जान

गर्भवती महिला को खराब मौसम के बीच एयरलिफ्ट करके वायु सेना बचाई जान

जम्मूकश्मीर -हर मुश्किल हालात में देशवासियों की सेवा में तैयार रहने वाली भारतीय वायु सेना ने एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश की है। वायुसेना ने लेह के कुर्गियाक से एक गर्भवती महिला को खराब मौसम के बीच एयरलिफ्ट करके उसकी जान बचाई है। बताया जा रहा है कि लेह में तीन महीने की गर्भवती महिला स्टैन्ज़िन लाटोन की अचानक तबीयत खराब हो गई। पूरे इलाके में भारी बर्फबारी के कारण अस्पताल ले जाना मुश्किल था। आसमान पर काले बादल मंडरा रहे थे। जिसके बाद परिजनों ने वायुसेना से मदद मांगी।

वायुसेना के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन ही महिला को रेस्कयू करने का ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस ऑपरेशन में वायुसेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कुदरत द्वारा बरपाया जाने वाला कहर। क्योंकि लेह में लगातार बर्फबारी हो रही थी।

Share this story