इसे पढ़ने के बाद आप नहीं फेंकेंगे प्याज के छिलके

डेस्क-आज हम बात करेंगे एक ऐसी चीज के बारे में जिसको सभी घर में फेंक दिए जाते हैं । परंतु इसका उपयोग हम आज आपको बताएंगे कि इसका कितना बड़ा उपयोग है।इसके कई सारे उपयोग है कितने सारे उपयोग सभी बातें हम आपसे शेयर करेंगे। आज हम बात करने वाले हैं प्याज के बारे में हम सभी जानते हैं कि प्याज को हम छीलकर के उपयोग में लाते हैं और छिलके को बाहर फेंक दिया जाता है परंतु इसी छिलके का उपयोग हम आज आपको बताने वाले हैं चलिए बताते हैं उसके उपयोग के बारे में।

आज शाम को न करे ये 4 कार्य नही तो पड़ सकता है आप पर भारी

महिला नागा साधुओं के चौंकाने वाले 7 ऐसे रहस्य जिनके बारे में जानकार आप

  • जब आपका गला खराब हो तो आप प्याज के छिलके का उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग इस तरह से है कि आप प्याज के छिलके को पानी में उबाल लें उसके बाद इसके पानी को छानकर गरारे कर ले इससे आपका गला बिल्कुल ठीक होने लगेगा।
  • प्याज के छिलके से आप अपने चेहरे के दाग धब्बे भी हटा सकते हैं। इसके लिए आपको प्याज के मोटे छिलके लेने पड़ेंगे जिसमें कि रस हो तथा इसके साथ हल्दी मिक्स कर लें, और फेस पर मसाज करें इससे फेस के दाग धब्बे अपने आप भागने लगेंगे।

Share this story