भूल कर भी मनचला न छेड़ सके बेटियों को ,गोण्डा में छात्राओं ने उठाये यह कदम

भूल कर भी मनचला न छेड़ सके बेटियों को ,गोण्डा में छात्राओं ने उठाये यह कदम

गोण्डा -कहाँ तक बेटियां पुलिस के सहारे रहेंगी खुद निडर बने सुरक्षित रहें और आत्मरक्षा करें । जिस तरह से गोण्डा की एक बेटी ने बहादुरी दिखाई और मनचले से भिड़ी रही एक तरफ तो उसने बेटियों के लिए सीख दी साथ ही उस सभ्य समाज का दावा करने वाले जनता पर भी करारा प्रहार किया कि वह खड़े होकर तमाशा देखते रहे और कोई भी मनचले को पकड़ने के लिए आगे नही आया ।


शुक्रवार को शोहदे से भिड़ी बहादुर बेटी की खबर के बाद अगले दिन शनिवार को नारी ज्ञानस्थली में छात्राओं ने आत्म रक्षा के टिप्स सीखें । ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूश राज ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की टिप्स दिये । उनके साथ आये ताइक्वाण्डो खिलाड़ियो के साथ छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस के बेसिक्स सीखें ।
महाविद्यालय की संस्थापिका डा0 कृष्णा सिन्हा ने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्म सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए । इसके लिए महाविद्यालय पूरे प्रयास कर रहा है । इस मौके पर कालेज की हरप्रीत कौर, सीमा श्रीवास्तव, रंजना बन्धु, मनीषा पाल, अमिता श्रीवास्तव, आभा सक्सेना, नीलम छाबड़ा आदि शिक्षिकाएं आदि रही ।

Share this story