विकलांग के मकान की छत चढ़ गई भ्रष्ट्राचार की भेंट

विकलांग के मकान की छत चढ़ गई भ्रष्ट्राचार की भेंट

औरैया---गरीबी एक अभिशाप है और अगर उसकी योजनाओं में कहीं भ्रष्ट्राचार हो जाये तो वह कोढ़ का रूप लेता है ।
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किस तरह से लोगों का शोषण किया जाता है यह तो जगजाहिर है ।

ग्राम प्रधान की धांधली बाज़ी ,औऱ स्वच्छ्ता संबंधी लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

विकलांग को आवास के नाम पर वसूली कर जी न भरने के बाद आवास में लेन्टर के लिए पुनः पैसे की माँग।

स्थानीय निवासी ग्रामीण ने लगाए गंभीर आरोप।

विकलांग सोच के जनप्रतिनिधि
पर आरोप बिन पैसे लिए नहीँ दी सरकारी कॉलोनी की क़िस्त छत को तरसता विकलांग दंपति।

मामले को संज्ञान में लेते ही जिलाधिकारी ने pd को दिए जाँच कर कार्यवाही के कड़े निर्देश।

विकलांग की छत डलवाने के निर्देश दिए प्रशासन ने
फिर तो यही कहना होगा काश! गरीबी के साथ बदनसीबी न चलती तो शोषण की चपेट में किसी की ज़िंदगी न होती

Share this story