पीएनबी घोटाला अभी कई पर्दे उठने बाकी

पीएनबी घोटाला अभी कई पर्दे उठने बाकी

डेस्क -प्याज की परत जैसे पीएनबी घोटाला खुलता जा रहा है और जो मामले सामने आ रहे हैं उसमें दिख रहा है कि यह घोटाला पूरे सुनियोजित तरीके से किया गया । जांच एजेंसियों के दायरे में जो लोग आते जा रहे हैं उसमें अब लग रहा है कि जल्द ही कई और नाम सामने आएंगे और किस तरह से घोटाले को सनजाम दिया गया यह भी सामने आएगा ।

पीएनबी फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद लगातार जांच एजेंसियां पूरे मामले की परत दर परत चीजों को हटाने में लगी हुई है। इसी के मद्देनज़र पीएनबी के आरोपी कर्मचारियों को उस ब्रेडी हाउस ब्रांच लेकर जाया गया जहां से नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी को इस घोटाले में मदद की गई थी।

पीएनबी के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी और सिंगल विडो ऑपरेटर मनोज खैरात को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नीरव मोदी ग्रुप के ऑथराइज्ड सिग्नेटरी हेमंत भट्ट के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया।

सीबीआई अधिकारियों के साथ गोरेगांव के रहनेवाले शट्टी और बायकुला के रहनेवाले खैरात को करीब शाम सात बजे ब्रांच में देर रात तक पूछताछ करते हुए देखा गया।

बैंक में इस पूछताछ से पहले तीन आरोपियों को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। वहां से एडिशनल सेशन जज एस.आर. तम्बोली ने खैरात, शेट्टी और भट्ट को तीन मार्च तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
पीएनबी घोटाले के वजह से देश की आर्थिक चल हिल गई है पहले विजय माल्या और अब नीरव मोदी के घोटाले के वजह से आम आदमी सदमे में है ।

Share this story