न्यूजीलैंड इंग्लैंड से हार कर भी पहूची फाइनल मे

न्यूजीलैंड इंग्लैंड से हार कर भी पहूची फाइनल मे

Desk-तीन देशों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल में जगह कीवी टीम ने बनाई. खिताब के लिए उसकी अब भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने इयान मॉर्गन के शानदार 80 रनों की मदद से 20 ओवर में 194 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार शुरुआत की. लेकिन वह 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने ये मैच 2 रनों से जीत!

इंग्लैंड की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को 175 रनों से पहले रोकना था. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाकर फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कॉलिन मुनरो ने की. उन्होंने 18 बॉल में 50 रन बना दिए!

इससे पहले चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 80 रन की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज के मैच में सात विकेट पर 194 रन बनाए. ग्रोइन की चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर रहने वाले मोर्गन ने अपनी पारी में 46 गेंद का सामना करते हुए छह छक्के और चार चौके मारे. मोर्गन चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 24 रन था और उन्होंने डेविड मलान (53) के साथ 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. मलान का पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह चौथा अर्धशतक है!

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स (01) और जेसन राय (21) के विकेट जल्दी गंवाए लेकिन मोर्गन और मलान ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 85 रन तक पहुंचाया जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे. दोनों ने स्पिनर मिशेल सेंटनर के पारी के 11वें ओवर में 21 रन बटोरे. इंग्लैंड की टीम अंतिम 10 ओवर में 109 रन जुटाने में सफल रही. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 50 रन देकर तीन जबकि टिम साउथी ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए!

Share this story