2 छक्के लगाते ही ये खिलाडी बन गया सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय

2 छक्के लगाते ही ये खिलाडी बन गया सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय

Desk-भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम ने प्रोटियाज़ को करारी शिकस्त दी और और 28 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने शुरूआती गेंदों से प्रहार करना शुरू कर दिया.उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाये और पवेलियन लौट गएl

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाये.इसके बाद भुवी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना सकी.इस मैच में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 2 छक्के लगाते ही टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वालो की सूची में दसवें नंबर पर आ गए इस मामले में उन्होंने मोहम्मद सहजाद को पछाड़ा है.इस टॉप 10 की सूची में अब 2 भारतीय बल्लेबाज शामिल हो गए है. युवराज सिंह इस सूची में छठे पायदान पर हैl

टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल है.उन्होंने 55 मैचो में 103 छक्के लगाए है. उनके बाद इस सूची में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल है जिनके नाम 195 छक्के दर्ज है इस टॉप 10 की सूची में सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाज है.युवराज सिंह और रोहित शर्मा.रोहित शर्मा हाल ही में 2 छक्के लगाकर टॉप 10 की सूची में शामिल हुए हैl

रोहित शर्मा ने टी20 में 72 मैच खेले है और 65 पारियों में 1668 रन बनाये है.उनका स्ट्राइक रेट 135.83 जबकि 31.47 का औसत है.टी20 में उनका उच्चतम स्कोर 118 रन है.उन्होंने टी20 में 2 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए है.चौके और छक्को की बात ककी जाए तो उन्होंने 69 छक्के और 150 चौके लगाए हैl

Share this story