अक्सर लोग शराब पीने के बाद सच को बोलने लगते है जानिए

अक्सर लोग शराब पीने के बाद सच को बोलने लगते है जानिए

डेस्क-हम जितना अच्छा खाएंगे उतना ही मजबूत दिमाग बना पाएंगे. कहते हैं बादाम खाने से याददाश्त तेज होती है. जो लोग अपने दिमाग में कई ऐसी बातो को अपने मन दबा रखते है और किसी से कुछ भी नही कहते है लेकिन अल्कोहल लेने के बाद का क्या,अगर हम रोज शराब पीने लगे तो और सालो पूरानी बाते वह व्यकित कहने लगता है,अक्सर लोग ड्रिंक करके सच बोलने लगते हैं. कई तो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा भी हो जाते हैं, लेकिन क्या ये सब शराब के सेवन की वजह से होता है,शराब हमारे दिमाग के सीधा प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स पर अटैक करता है. ये वही हिस्सा है जहां से हम कुछ सोच पाते हैं और गुस्सा कर पाते हैं |

इस लड़की की तस्वीर को Zoom करके देखने के बाद अपनी हंसी नही रोक पायेगे आप

चाय के साथ इस चीज का कर रहे है उपयोग आपके लिए हो सकता है खतरनाक साबित

  • इसी हिस्से में हम ये दोनों चीजें सोच और कर पाते हैं. केवल दो ड्रिंक के बाद हमारे दिमाग का ये हिस्सा अशांत हो जाता है जिसकी वजह से हम छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं|
  • इसके अलावा अगर हम रोज शराब का सेवन करते हैं तो इससे हमारा दिमाग सुस्त भी होता है फिर चाहे आप इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही क्यूं न पी रहे हों|
  • याददाश्त को कमजोर करने का कारण अल्कोहल का सेवन है. ये दिमाग पर काफी बुरा प्रभाव डालती है|
  • अगर आप इसे रोज ले रहे हैं तो ध्यान रखिए आपकी इससे मैमोरी खत्म हो रही है |
  • शराब का सेवन सिर्फ दिमाग पर ही नहीं बल्कि शरीर पर भी बुरा असर डालती है. ये आपके ब्लड प्रेशर को खराब करती है |

Share this story