हिंदू होकर भी इन बातो का पता ना हो तो खुद पर शर्म आएगी

हिंदू होकर भी इन बातो का पता ना हो तो खुद पर शर्म आएगी

डेस्क-लेकिन हम अपने पाठकों को बता दे की हम में से बहुत कम लोग उन परंपराओं तथा मान्यताओं के पीछे छुपे हुए वैज्ञानिक कारण को जानते हैं तो आज हम इस वीडियो में उन्हें मान्यताओं और परंपराओं के पीछे के वैज्ञानिक कारणों को जानेंगे. हिन्दू धर्म और विज्ञानं का बहुत मेल है लेकिन आज भी लाखों हिन्दू इस सच को नहीं जानते.मारे पूर्वजों ने अनेक प्रकार के नियम एवं मान्यताएं स्थापित की हैं, जिन्हें आज धार्मिक रूप में भी स्वीकार कर लिया गया है. वर्तमान युग में लोग विज्ञान पर ज्याद भरोसा करने लगे हैं और ऐसे में जब हम इन मान्यताओं को वैज्ञानिक तर्क की कसौटी पर कसते हैं तो यही आश्चर्य होता है कि क्या हमारे पूर्वजों की सोच भी इतनी वैज्ञानिक थी |

रावण ने क्यों अपनी ही बहु रंभा का किया था बलात्कार

महिला नागा साधु और कपडे न पहनने का अद्भुत रहस्य⁠⁠⁠⁠ देखे ये विडियो

  • हिंदू धर्म विश्व के सबसे प्राचीनतम धर्मो में से एक हैं. हिंदू धर्म के चमत्कार व ज्ञान के कारण ही भारत विश्वगुरु बना था|
  • आज हिंदू धर्म को विज्ञान भी स्वीकारने लगा। हिंदू धर्म के संस्कारों से लेकर अनेक क्रिया-कलापों में विज्ञान व जनकल्याण छुपा हुआ है|
  • हिंदू धर्म में किसी से मिलने पर नमस्कार किया जाता हैं।.नमस्कार करने से न सिर्फ दूसरों का आदर सम्मान होता है|
  • अपितु विज्ञान अनुसार ऐसा करने से हमारे हाथ पर दबाव पडता है. जिसका सीधा प्रभाव हमारी आंख और मस्तिष्क पर पडता है|

Share this story