नीरव मोदी पर शत्रुघ्न सिन्हा के tweet ने कांग्रेस को दिया मौका

नीरव मोदी पर शत्रुघ्न सिन्हा के tweet ने कांग्रेस को दिया मौका

बाराबंकी - 11000 करोड़ का पीएनबी घोटाला कर विदेश भाग गए नीरव मोदी काण्ड ने केन्द्र सरकार की नींद उड़ा रखी है । विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहा है । मगर आज भाजपा के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केन्द्रीय मन्त्री शत्रुघ्न सिन्हा ने नीरव मोदी के मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी ही सरकार की बखिया उधेड़ने का काम किया । शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट पर तुरन्त काँग्रेस का समर्थन मिल गया । बिहारी बाबू के ट्वीट को हथियार बना कर काँग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है ।

पटना साहिब से भाजपा के सांसद और अटल सरकार में केन्द्रीय मन्त्री रह चुके शत्रुध्न सिन्हा ने आज एक ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को असहज करने का काम किया है । बिहारी बाबू ने अपने ट्वीट में कहा है कि देश का प्रधानसेवक सोता रहा और घोटालेबाज देश को छोड़ कर भाग गया । शॉटगन के नाम से मशहूर इस भाजपा नेता ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री पर वार पर वार किया है । बिहारी बाबू के इसी ट्वीट को आधार बना कर मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस ने बगैर देर किए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोल दिया है ।
काँग्रेस ने इस बार अपने राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर पी .एल .पुनिया को आगे कर मोदी सरकार के राज में हुए भ्रष्टाचार को गिनवाने का काम किया । पुनिया ने सरकार से सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब 2913 में ही लोकपाल बिल आ गया था तो नियुक्ति क्यो नही की गई । सरकार को डर है कि अगर लोकपाल नियुक्त हुए तो शिकायतों का अम्बार लग जायेगा और उन्हें जवाब देना पडेगा । तो इन्हें किसी भी घोटाले का जवाब न देना पड़े इस लिए लोकपाल नियुक्त नही करेंगे यह इनकी मानसिकता है जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।
- पुनिया ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा जी ने जो कहा वह बिल्कुल सही कहा है कि देश का प्रधानसेवक और प्रधानचौकीदार सोता रहा और उसकी नाक के नीचे से विजय माल्या , ललित मोदी और अब नीरव मोदी देश को छोड़ कर भाग गए । पुनिया ने कहा कि सरकार कहती है कि हमारे यहाँ कोई घोटाला नही हुआ कोई भ्रष्टाचार नही हुआ । तो राफेल घोटाला , मध्यप्रदेश का व्यापम घोटाला , छत्तीसगढ़ का पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन का एक बड़ा घोटाला और राजस्थान का सुप्रीम कोर्ट द्वारा कैंसिल किया गया 72 माइन का घोटाला अगर घोटाला नही है तो क्या है । सरकार ने तय किया है कि कुछ भी हो जाये हम घोटालेबाज़ों के खिलाफ कुछ नही करंगे ।
पीएल पुनिया ने कहा .शत्रुध्न सिन्हा जी ने बिल्कुल सही कहा कि प्रधान सेवक या प्रधान चौकीदार जो अपने आप को कहते है प्रधानमंत्री जी तो वो बैठे देखते रहे ललित मोदी यहां से भाग गया ,विजय माल्या यहां से भाग गया और नीरव मोदी यहाँ से भाग गया और चौकीदार बैठा सिर्फ देखता रहा । यह बड़े दुर्भाग्य की बात है ....और यह हमेशा क्लेम करते रहते है कि हमारे यहाँ कोई स्कैम नही हुआ , कोई भ्रष्टाचार नही हुआ ,कोई गड़बड़ी नही हुई ।और आप देखेंगे कि एक के बाद एक विजय माल्या यहां से गए ,ललित मोदी यहां से गए , नीरव मोदी यहां से गए ।
जो बड़े से बड़ा भ्रष्टाचार मध्यप्रदेश में व्यायाम घोटाला हुआ , राजस्थान में जिस तरह से 72 माइन को कैंसिल किया वह बड़ा घोटाला हुआ , जिस तरह से छत्तीसगढ़ में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में 40 हज़ार का बड़ा घोटाला हुआ है । तो जगह - जगह घोटाले हुए है लेकिन यह किसी के खिलाफ कार्यवाई नही करने वाले है । इन्होंने तय किया है खूब खाओ और मौज करो हम कुछ नही बोलने वाले है और इसी लिए लोकपाल कानून पास होने के बावजूद , कानून बनने के बावजूद जो 2013 में बना था 2914 में इनकी सरकार बनी मगर आज तक लोकपाल की नियुक्ति नही की गई । कि अगर लोकपाल होगा तो उसके पास कोई न कोई शिकायते आयेंगी । जो राफेल घोटाला हुआ उसकी शिकायत आएगी । वह जवाब मांगेंगे ।तो यह कोई ऐसा व्यक्ति नही खड़ा करना चाहेंगे जो उनसे जवाब माँग सके । तो यह इनकी मानसिकता है । यह दुर्भाग्य है देश के लिए ।

Share this story