यूपी इन्वेस्टर्स समिट में लखनवी तहजीब और जायके के बीच विदेशी गाड़ियों से होगी मेहमाननवाजी

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में लखनवी तहजीब और जायके के बीच विदेशी गाड़ियों से होगी मेहमाननवाजी
लखनऊ - यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ सज चूका है और अब इंतजारी है मेहमानों के आने की ,मेहमानों का स्वागत यूपी इन्वेस्टर्स समिट में लखनवी जायके के साथ किया जाएगा और मेहमानों के मेहमान नवाजी में कोई कमी न हो इसके लिए लखनवी जायका मक्खन मलाई से उनका स्वागत किया जाएगा और मेहमनों को लाने के लिए विदेशी गाड़ियों का काफिला मौजूद रहेगा | सुरक्षा व्यवस्था जहाँ हाईटेक ड्रोन के जरिये होगी खाकी में नजर आने वाली पुलिस बाकायदा ब्लेज़र में नजर आएगी | वीआइपी मेहमानों के स्टाफ ने पहले से ही लखनऊ में डेरा डाल रखा है और उनके लिए होटल तो बुक हैं ही गाड़ियों की पार्किंग भी बुक हो चुकी है |
किस तरह से होगा मेहमानों का स्वागत
इन्वेस्टर्स समिट में बुधवार को लखनऊ के आसमान में 40 से ज्यादा चार्टेड प्लेन आयेंगे , सड़कों पर 100 से ज्यादा मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू और इतनी ही अन्य लग्जरी कारें मेहमानों की आवभगत में लगेंगी। सोमवार को रमाबाई रैली स्थल पर दिल्ली से आईं ऐसी कई गाड़ियों की पार्किंग शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि यहां की पूरी पार्किंग 19 से 23 फरवरी तक समिट के लिए आने वाली गाड़ियों के लिए बुक की जा चुकी है। मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू के अलावा 100 एयरकंडीशंड लग्जरी बसें भी यहां खड़ी की गई हैं। जानकारों के मुताबिक इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले निवेशकों के प्रतिनिधि और कर्मचारियों को लखनऊ घुमाने में इनका इस्तेमाल होगा। रविवार को रिहर्सल भी किया गया।
इन वीआइपी के लिए तैयार हुआ लखनऊ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 18 केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान रक्षा मंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमारमंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, सुभाष चंद्रा, आनंद महिन्द्रा, शोभना कामिनी, रसेश शाह, संजीव पुरी, यूसुफ अली, एचसी हॉंग, गौतम तनेजा, अशोक कजारिया, कमल बाली, सुमन सिन्हा, अजय श्रीराम, पंकज पटेल, अशोक हिन्दुजा।
शहर में 21 और 22 फरवरी को होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए होटलों में खास इंतजाम किए गए हैं। राजधानी आने वाले निवेशकों का स्वागत आरती उतारते हुए तिलक लगाकर किया जाएगा। साथ ही स्पेशल वेलकम ड्रिंक दी जाएगी। वहीं, निवेशकों का लंच और डिनर सीएम और गवर्नर हाउस में होने के कारण सभी होटलों का ध्यान ब्रेकफास्ट पर है, जिसमें अतिथियों को लखनवी जायके से रू-ब-रू करवाया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के तहत सभी होटलों नें पार्किंग भी रिजर्व कर रखी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इस मौके पर अपनी पूरी तैयारी कर रखी है

Share this story