भाजपा की सरकार में बड़े उद्योगपति कर रहे हैं घोटाले

भाजपा की सरकार में बड़े उद्योगपति कर रहे हैं घोटाले

पीलीभीत- लगातार हो रहे घोटालों पर कांग्रेसियों ने आज प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट को सौंपा है। जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा के नेतृत्व में कांग्रेसी जिला पंचायत गेस्ट हाउस परिसर में एकत्र हुये और उसके बाद जुलूस बनाकर कलेक्टेªट पहुॅचे जहाॅ उन्होने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान सैकडों कांग्रेसी मौजूद रहे।

पीलीभीत के जिला पंचायत गेस्ट हाउस परिसर में सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन एकत्र हुये उन्होने केन्द्र व प्रदेश में शासित भाजपा सरकार पर घोटाले करने आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि भाजपा के संरक्षण में नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 11500 करोड रूप्ये का घोटाला किया है, इसके अलावा ललित मोदी और विजय माल्या का भी घोटाला इन्ही की सरकार में हुआ। भाजपा की सरकार में जितने भी बडे उद्योगपति है वो घोटाले कर रहे है।
हाल ही में हुये नीरव मोदी के घोटाले पर भाजपा ने जनता का ध्यान हटाने के लिये कुछ बैंक कर्मचरियों पर कार्यवाही की है। भाजपा सरकार इन बडे घोटाले करने वालों के साथ है इसका प्रमाण अभी प्रधानमंत्री के दावोस दौरे में देखने को मिला जिसमें नीरव मोदी उनके स्वागत में लगे रहे। हाल ही में कानपुर की रोटोमेक पैन कम्पनी का घोटाला सामने आया है, इसका मालिक बैंकों से सांठगांठ कर 4 हजार करोड रूपये लेकर विदेश भाग चुका है। उन्होने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में भाजपा सरकार द्वारा दिये जा रहे संरक्षण की जाॅच की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा व जिला पर्यवेक्षक प्रहलाद पटेल के साथ, शहर अध्यक्ष वीरेन्द्र रस्तोगी, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, पीसीसी सदस्य अनिल अरोडा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष असलम अंसारी, सै0 तौकीर अहमद, अख्लाक अंसारी, हरिओम बाजपेई, जमाल हजरत, डा0 अनीता सिंह,

Share this story