यूपी इन्वेस्टर मीट नहीं समझ में आया कांग्रेस को ,कहा पहले माहौल सुधारें

यूपी इन्वेस्टर मीट नहीं समझ में आया कांग्रेस को ,कहा पहले माहौल सुधारें

बाराबंकी -उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में उद्योगपतियों को आकर्षित करने के इरादे से यूपी इन्वेस्टर मीट करा रहे है जिससे ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज प्रदेश में लगवाई जाए और लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके मगर कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री के इस काम की भी खिल्लियां उड़ा दी । काँग्रेस के दिग्गज नेता , राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर पी.एल.पुनिया ने प्रदेश सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि इनवेस्टर मीट से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है यहां का माहौल ठीक करना । एक सवाल के जवाब में डॉक्टर पी. एल. पुनिया ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता की संभावनाओं को तार -तार कर अपनी ढपली अपना राग का गायन शुरू कर दिया ।उन्होंने साफ़ कर दिया कि हाथ का पंजा सायकिल के साथ केवल विधानसभा चुनाव तक था समाजवादी पार्टी से गठबंधन सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए था |

2019 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के अश्वमेध को रोकने के लिए विपक्षी एकता की चर्चाएं खूब हो रही है । मगर लगता लगता है वर्चस्व की लड़ाई में यह सम्भव नही है । कुछ ऐसा ही काँग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता डॉक्टर पी.एल.पुनिया के बयानों से लगता है । जो अब गठबन्धन के लिए झुकने को तैयार नही दिखाए देते । प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के साथ 2019 के चुनावी गठबंधन पर पुनिया ने साफ किया कि सपा से उनका गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए था आगे नही और यह बार उन्हें स्पष्ट बता दी गयी थी । अब काँग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव के लिए तैयार है और अब लोगों का रुख भी काँग्रेस पार्टी की ओर है यह बात हाल ही में सम्पन्न उप चुनावो से स्पष्ट हो चुका है ।
कांग्रेस नेता पी.एल.पुनिया ने कहा देखिये जहाँ तक काँग्रेस पार्टी का सवाल है अभी जो पिछला विधान सभा चुनाव हुआ है उसमे समाजवादी पार्टी के साथ समझौता किया और यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया था कि यह समझौता केवल और केवल विधानसभा के लिए है उससे आगे नही है काँग्रेस पार्टी मजबूती के साथ में चुनाव लड़ने जा रही है और पूरा रुझान अब कांग्रेस पार्टी की ओर से है । चाहे मध्य प्रदेश का उपचुनाव देख लीजिए ,चाहे पंजाब का उपचुनाव देख लीजिए या चाहे केरल का उपचुनाव वह देख लीजिए या अभी राजस्थान में हुए दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव हुए जहाँ जबरदस्त तरीके से काँग्रेस पार्टी की विजय हुई ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए उद्योगपतियों के एक सम्मेलन आहूत किया है । जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भी इस सम्मेलन का गवाह बन रहे है । लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री के इस कदम से प्रदेश में नए -नए उद्योगों का आगमन सम्भव हो सकेगा जिससे बेरोजगारों को रोजगार सम्भव हो सकेगा । मगर मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम पर कांग्रेस ने तंज कसा है । काँग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर पी.एल.पुनिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा उद्योगपति आये और उद्योग लगे ,लोगों को रोजगार मिले तो इसका हम स्वागत करते है मगर इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यहां का माहौल ठीक किया जाय ।
पी .एल .पुनियाने कहा देखिये इन्वेस्टर मीट है कि जो बाहर से जो पैसा लगाने वाले या उद्योग लगाने वाले लोग यहाँ आये और उनको यह बताएंगे जो उनको यह सुविधा देंगे ज़मीन देंगे उपलब्ध कराएंगे । ज्यादा से ज्यादा इन्डस्ट्री लगे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले अगर यह होता है तो हम स्वागत करेंगे । लेकिन यह सरकार जो इन्डस्ट्री लगाने के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर होता है वह कहां से लाएंगे । जो एक माहौल होना चाहिए , जो भाईचारे का माहौल होना चाहिए , जो सद्भावना का माहौल होना चाहिए वह कौन लाएगा । यह तो उसको बिगाड़ने में महारत रखते है उसको सुधारने में महारत नही रखते । तो अच्छे से अच्छा उद्योगपति , अच्छी से अच्छी संभावना रहते हुए यह जोखिम नही लेता कि हम यहां जाएंगे कहेंगे कि तुम क्या खाओगे यह भी निर्धारित करेंगे , क्या पहनोगे यह भी निर्धारित करेंगे , किस तरह से रहोगे यह भी निर्धारित करेंगे । तो मैं समझता हूँ कि इन्वेस्टर मीट से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यहां का माहौल ठीक करें ,सद्भावना रखे और एक वातावरण ऐसा वनाएँ उनको सुविधाएं ऐसी करें , गरीबों को शिक्षा उपलब्ध कराएं , जो बेरोजगार है उनको रोजगार उपलब्ध कराने की तरफ कदम बढ़ाएं मगर इस तरफ कोई कदम उठाया नही जा रहा

Share this story