सुधर जाओ और ड्यूटी पर रहो वरना घर जाओ सीडीओ गोण्डा की जबर्दस्त मुहिम

सुधर जाओ और ड्यूटी पर रहो वरना घर जाओ सीडीओ गोण्डा की जबर्दस्त मुहिम
  • प्रभारी डीएम/सीडीओ की छापेमारी में नदारद अध्यापिका व सफाईकर्मीं हुई सस्पेन्ड
  • प्रधानमंत्री आवास की सूची में गड़बड़ करने वाले पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

गोण्डा ! मंगलवार को प्रभारी डीएम/सीडीओ दिव्या मित्तल की छापेमारी में प्राथमिक विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित मिली अध्यापिका, सफाईकर्मी के खिलाफ को निलम्बित करने के साथ-साथ ग्राम पंचायत सचिव को सेवा समाप्ति की नोटिस देने की कार्यवाही की गई है।

मामला विकासखण्ड झंझरी अन्तर्गत ग्राम पंचायत गढ़वलिया का है जहां पर प्रधानमंत्री आवास की सेक सूची में गड़बड़ी की जांच करने अचानक पहुंची प्रभारी डीएम को प्राथमिक विद्यालय बरूआचक में तैनात अध्यापिका सुबुही नूरीन 21 जनवरी से स्वयं को चिकित्सा अवकाश पर दिखाकर बिना किसी प्रार्थनापत्र व अनुमति के ड्यूटी से नदारद मिलीं। प्रभारी डीएम ने अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश बीएसए को दिए हैं। वहीं विद्यालय कैम्पस में गन्दगी और कण्डे आदि देखकर नाराज सीडीओ ने सफाईकर्मी को तलब किया तो ज्ञात हुआ कि सफाईकर्मी विगत एक माह से आई ही नहीं। सीडीओ ने सफाईकर्मी ननका देवी को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

विद्यालय में एक मात्र शिक्षिका शिक्षामित्र सीमा दूबे मिलीं जबकि पंजीकृत 67 बच्चों के सापेक्ष मात्र चार बच्चे ही उपस्थित पाए गए। इसके बाद प्रभारी डीएम ने प्रधानमंत्री आवास की सेक सूची तलब किया तो ज्ञात हुआ कि पंचायत सचिव जयनरायन सिंह ने सेक सूची में सम्मिलित श्ेाष पात्र तथा सेक सूची में सम्मिलित होने से छूटे हुए कुल 280 परिवारों की सूची जो कि मुख्यालय को भेज दी गई है उसके सापेक्ष वास्तव में मात्र 32 लाथार्थियों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराई गई है। पंचायत सचिव की लापरवाही व मनमानी से नाराज प्रभारी डीएम ने पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है। प्रभारी डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में फर्जीं में आख्या लगाने वाले पंचायत सचिव के साथ-साथ ग्राम प्रधानों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी।

इसलिए जो भी गड़बड़ किया हो अब से सुधार कर लें वरना कठोर कार्यवाही निश्चित ही होगी। प्रभारी डीएम ने डीपीआरओ को भी निर्देश दिए हैं कि गावों में तैनात सफाई कार्य न करने वाले सफाईकर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही करें और प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन व अन्य चिन्हांकित स्थलों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराएं।

Share this story