यह तेल इस चीज के भी काम आता है

यह तेल इस चीज के भी काम आता है

डेस्क- शायद ही आपको नारियल के तेल के बारे में पता जी हाँ नारियल तेल के ऐसे फायदे है जिसको सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे इस तेल से ब्यूटी से लेकर स्किन जैसी कई प्रॉब्लम को दूर करता है तो आईये जानते है इससे क्या क्या फायदे है।

बॉडी स्क्रब बनाएं:- अगर आप चाहते है कि आपकी त्वचा भी सेलिब्रिटी की तरह दमकती रहें तो नारियल तेल में शक़्कर मिलाकर बॉडी पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें कुछ देर बाद धो लें इस स्क्रब के रोजाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर चमकदार बनेगी।

मेकअप रिमूवर:- नारियल तेल को सबसे अच्छा और प्राकृतिक लींजर माना जाता है यह आपका मेकअप हटाने के साथ-साथ त्वचा में जमी गंदगी और बैटीरिया को भी हटाता है एक कॉटन पैड पर नारियल तेल लगाकर मेकअप रिमूव करें।

बालों को घना चमकदार और खूबसूरत बनाने में नारियल तेल चमत्कारी रूप से काम करता है यह बालों को दिन भर की धूल-मिट्टी व अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है सप्ताह में दो से तीन बार अगर आप इस तेल को गुनगुना करके बालों की जड़ों में मसाज करते है तो दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

त्वचा के लिए फायदेमंद:- नारियल का तेल एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइश्चरॉइजर है यह आपकी त्वचा को डिटॉसीफाई करता है और प्रदूषण से बचाता है अगर आप चाहते है कि बदलते मौसम में भी आपकी त्वचा स्वस्थ रहे तो नहाने के बाद नियमित रूप से त्वचा पर नारियल तेल लगाएं।

प्राइमर:- नारियल तेल को आप मेकअप प्रॉडट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है फाउंडेशन लगाने से पहले नारियल तेल की कुछ बूंदे प्राइमर के तौर पर लगाएं यह फाउंडेशन के लिए बेस का काम करेगा साथ ही आपके चेहरे को पूरा दिन मॉइश्चरॉइजर भी प्रदान करेगा।

Share this story