इस क्रिकेटर के बेटे ने की आत्म हत्या

पाकिस्तान-ऐसी खबर सामने आई है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे मोहम्मद जारयाब ने क्रिकेट के जुनून में मौत को गले लगा लिया है।युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर जारयाब अंडर-19 टीम के लिए खेलना चाहता था, लेकिन जब उसका टी में सिलेक्शन नहीं हो सका तो उसने खुदकुशी कर ली।जारयाब की मौत के बाद आमिर हनीफ के परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस बीच हनीफ ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को खुदकुशी के लिए कोच ने उकसाया है। ऐसे हालात पैदा किए गए कि वह निराशा में चला गया और मौत को गले लगा लिया।

दूसरा T20 मैच 4 बजे नही इतने बजे शुरू होगा मैच , विराट नही बल्कि ये खिलाडी करेगा कप्तानी

जानिए कैसे हुई थी नागो की उत्पत्ति

  • आमिर हनीफ ने कहा है की कोच के बर्ताव मेरे बेटे के खिलाफ था।
  • साथ ही किसी ने उनके बेटे को निराशा से निकालने की कोशिश नहीं की |
  • बल्कि उसे अकेला घुट-घुट कर मरने को छोड़ दिया। मेरा बच्चा होनहार था |
  • लेकिन उसके कोच ने सही मार्ग दर्शन नहीं किया।

अंडर-19 क्रिकेट टीम के प्रबंधकों ने इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए सफाई दी है, कि जारयाब का सिलेक्शन इसलिए नहीं हो सका कि उसकी उम्र नियमों के मुताबिक ज्यादा हो गई थी। इसके अलावा वह चोट से भी परेशान था। इस वजह से उसे घर जाने को कहा गया था।

Share this story