Blood Donate करने से पहले जाने ये जरूरी बाते

Blood Donate करने से पहले जाने ये जरूरी बाते

डेस्क- क्या आप जानते है रक्तदान करने से पहले क्या क्या जानना चाहिए नहीं न तो आज हम आपको बतायेंगे क्या क्या आपकों जानना जरूरी है जैसा कि आप सभी जानते है रक्तदान करना बहुत ज्यादा जरूरी है आजकल रक्त मिलना भी बहुत ज्यादा आसान हो गया है जनवरी महीने को 'राष्ट्रीय रक्तदाता माह' के रूप में मनाया जाता है जो लोग हर वर्ष रक्तदान करते है और जरूरतमंदों को जीवन का उपहार देने के लिए दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं रक्त हमारे शरीर का वह तरल पदार्थ है जो शरीर की कोशिकाओं को जरूरी पोषक तत्व व ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है।

कई बार केवल एक कार एक्सीडेंट (दुर्घटना) में ही 100 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ जाती है एक बार रक्तदान से आप 3 लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं भारत में सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप 'O नेगेटिव' है।

'O नेगेटिव' ब्लड ग्रुप यूनिवर्सल डोनर कहलाता है, इसे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को दिया जा सकता है इमरजेंसी के समय जैसे जब किसी नवजात बालक या अन्य को खून की जरूरत हो और उसका ब्लड ग्रुप ना पता हो तब उसे'O नेगेटिव' ब्लड दिया जा सकता है।

आप 18 से 60 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकते हैं रक्त दाता का वजन, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर आदि चीजों के सामान्य पाए जाने पर ही डॉक्टर्स या ब्लड डोनेशन टीम के सदस्य आपका ब्लड लेते हैं।

पुरुष 3 महीने और महिलाएं 4 महीने के अंतराल में नियमित रक्तदान कर सकती हैं हर कोई रक्तदान नहीं कर सकता अगर आप स्वस्थ हैं आपको किसी प्रकार का बुखार या बीमारी नहीं हैं तो ही आप रक्तदान कर सकते हैं।

Share this story