पीएम मोदी ने करा दिया कम्पटीशन अब देखिए यूपी बनेगा बिलियन डालर स्टेट

पीएम मोदी ने करा दिया कम्पटीशन अब देखिए यूपी बनेगा बिलियन डालर स्टेट
लखनऊ -उत्तर प्रदेश में कोई भी पहले विकास की बात नकारात्मकता के माहौल में सोच भी नहीं सकता था | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतने कम समय में जो माहौल बनाया है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विविधताओं से भरा हुआ है यह राम और कृष्ण की नगरी है |गेहूं के मामले में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में उत्पादन में सबसे आगे है और लघु उद्योग में भी दूसरे नंबर है |
यूपी के लोगों को सोचना होगा की अब आगे क्या करना है | उत्तर प्रदेश में बदले हुए समय में वैलूस और वर्चु को बदलना होगा | पीएम मोदी ने कहा की औद्योगिक निवेश की बढाने के लिए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं |
टेक्सटाइल और इलेक्ट्रानिक टूरिस्म जैसे अनेक क्षेत्रों के लिए दूरगामी परिणाम के लिए नीतियाँ बने गई है |
इंडस्ट्री के लिए जिस डिजिटल क्लियरेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है उससे इन्वेस्टर्स को काम करने में आसानी होगी और ह्यूमन इंटरफेस कम से कम होगा | यूपी सरकार महिलाओं और किसानों से किये गए वायदे को निभा रही है |
गन्ने का भुगतान 40 प्रतिशत बाधा हुआ है धान की खरीद की गई है यूपी सरकार ईज आफ डूइंग बिजनेश में प्रदेश आगे बढ़ रहा है | यूपी का पोटेंसियल बहुत है और इसी से प्रोग्रेस आती है | इसके लिए योगी जी की टीम तैयार है और प्रदेश की जनता तैयार है |
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की अब देखना होगा की अब महाराष्ट्र और यूपी में देखते हैं की बिलियन डालर स्टेट बनता है |मोदी ने कहा की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से प;रदेश आगे बढेगा |

Share this story