सांप काटने पर तुरंत करे ये काम

सांप काटने पर तुरंत करे ये काम

डेस्क- अक्सर देखा जाता है कि किसी को अगर सांप कांट लेता है तो उस इंसान की जान तक चली जाती है और कई बार तो ऐसा भी होता है सांप ने जिस जगह काँटा है तो वो अंग बेकार हो जाता है और उसे शरीर से अलग करने की नौबत तक आ जाती है वैसे आपको बता दें कि सांप कई तरह के होते हैं जिसमे से कुछ सांप के कांटने पर इंसान कुछ ही सेकंड्स में मर जाता है और कुछ सांप के कांटने पर केवल कटा हुआ अंग ही बेकार हो जाता है तो आज हम आपको बताएँगे कि यदि कभी सांप कांट लें तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए ताकि आपकी जान बच जाए और कम से कम आपको इतना समय मिल जाय की आप डॉक्टर के पास जा सकें

सांप के कांटने पर करें ये दो काम

टाइट कपड़ा बाँध दीजिए

जिस भी अंग पर सांप ने काँटा है तो आप उससे कम से कम पांच इंच ऊपर एक कपड़ा टाइट से बाँध दीजिए ताकि आपके ब्लड का सर्कुलेशन वहीँ पर रुक जाए और सांप का जहर पूरे शरीर में न फैलें और आपके दिल तक न पहुंचे

पीपल के डंठल को कान में लगाकर मजबूती से पकड़ें

पीपल के डंठल को कान में लगाकर मजबूती से पकड़ें रहना है जिससे सांप जहर उतर जाएगा और वो जहर चढ़ेगा नहीं इस दौरान सांप द्वारा कांटे गए व्यक्ति को काफी कष्ट हो सकता है तो इसके लिए उस व्यक्ति के सिर कसकर पकड़ना है

ये तो दो ज़रूरी काम जो आपको सांप के कांटने पर करने हैं लेकिन अब हम आपको एक ऐसा रामबाण उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप करते हैं तो आपको कभी सांप काँटा हुआ जहर नहीं चढ़ेगा तो चलिए हम आपको बता देते हैं उस रामबाण उपाय के बारे में अगर आप चाहते हैं कि सांप के कांटने से आपको कुछ न हो तो आप रोज़ सुबह नीम के पत्ते आपको चबाने हैं और चबाने के बाद आपको उन पत्तों को खाजाना है अगर आप ऐसा हर रोज़ करते हैं तो ज़िन्दगी में आपको कभी भी सांप काटेगा तो उस सांप के कांटने से आपको कुछ असर ही नहीं होगा

Share this story