इस तरह आसानी से गलाये गुर्दे की पथरी

इस तरह आसानी से गलाये गुर्दे की पथरी

डेस्क- आपको पता होना चाहिये पथरी दो प्रकार की होती है, एक बड़ी और एक छोटी छोटी पथरी तो बहार आ जाती है लेकिन बड़ी पथरी बहुत मुश्किल से बाहर आ पाती है और बहुत असहनीय दर्द भी झेलना पड़ता है आज हम आप को बताने जा रहे है गुर्दों की पथरी को आसानी से गला कर बाहर निकालने के कुछ घरेलु उपाय-

पढ़े:- अपनी दिमागी शक्ति बढ़ाने के लिए खाए ये चीज

  • गुडहल का पाउडर- यह पाउडर थोडा कड़वा होता है मगर इसके सेवन से बड़ी से बड़ी पथरी आसानी से गल कर निकल जाती है रोजाना रात को सोने से पहले 1 चम्मच गुडहल के पाउडर गर्म पानी के साथ फांक लें आपकी पथरी कुछ ही दिनों में गल के बहार निकल जाएगी।
  • पपीता- पथरी को जल्द गला कर बहार निकालने के लिए पपीता बहुत कारगर माना जाता है 7 से 8 ग्राम पपीते को अच्छे से पीसकर 50 ग्राम पानी में मिला लें और छानकर राजाना इसका सेवन करें, 20 से 21 दिनों में ही पथरी गल कर बाहर निकल जाएगी।
  • अजवाइन- पथरी के दर्द को कम करने के लिए अजवाइन को पानी में उबालकर उसका सेवन करे इससे दर्द कम होता है।
  • केला- केले में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है जो पथरी को बढ़ने से रोकते है और दर्द से भी राहत मिलता है।

Share this story