इस तरह चुटकियों में दूर करे बालो से रुसी

इस तरह चुटकियों में दूर करे बालो से रुसी

डेस्क- बालों की रूसी नीम में एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो बालों की रूसी को कम करने में मदद करती हैं और सर की त्वचा और बालों को स्वस्थ रखती हैं यह सिर की खुजली और सूखेपन को भी दूर करती हैं।

एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को चार गिलास पानी में तब तक उबालें जब तक कि पानी का रंग हरा न हो जाये अब इसे ठंडा होने दें और फिर बालों में शैम्पू करने के बाद इससे धोएं यह बालों को नेचुरल कंडीशनर भी प्रदान करेगा।

या फिर, नीम के पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें अब इसे अपने सिर बालों में अच्छी तरह से लगा लें इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को शैम्पू से धो लें इस उपचार को हर दो दिन में एक बार करें जब तक कि रूसी पूरी तरह से खत्म न हो जाये। यह उपचार बालों का झड़ना भी रोकता है।

किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम होने पर कुछ नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें अब इसे अपनी स्किन पर लगा लें और सूखने का इंतजार करें सूखने के बाद इसे ताजा पानी से धो लें इस उपचार को रोज करें जब समस्या पूरी तरह से खत्म न हो जाये।

रक्त को शुद्ध करता है हफ्ते में दो या तीन बार किसी भी नेचुरल नीम से बने शैम्पू से बालों को धोएं फिर जूँ निकालने वाली पतली कंघी का प्रयोग करें।

खूनों में होने वाली समस्यायों से लड़ता है रोज दिन में दो बार नीम के तेल को इन्फेक्टेड एरिया में लगायें यह उपचार आपके नाखूनों को मजबूत भी बनाएगा और उन्हें छिलने या टूटने से रोकेगा।

Share this story