योगी सरकार की कड़ी सख्ती पर पानी फेर रहे है शिक्षक

योगी सरकार की कड़ी सख्ती पर पानी फेर रहे है शिक्षक

डेस्क- योगी सरकार में भी नकल रोकने की सारी कवायत तब धरी रह गयी जब पीलीभीत के एस.डी.बी.आर. सर्वोदय इंटर कालेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की एक छात्रा की कापी बाहर लिखी जा रही थी शिकायत पर जब डीआईओएस ने मौके पर जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में परीक्षा के दौरान छात्रा सारे पेपरो में गायब थी लेकिन हाजिरी शीट पर गैरहाजिर चल रही छात्रा के हस्ताक्षर होना पाया गया।

दरअसल बात यह है कि जिस कक्ष में छात्रा परीक्षा दे रही थी उस कक्ष निरीक्षक ने भी छात्रा को अनुपस्थित दिखाया था लेकिन शीट पर काटकर कूटरचित तरीके से उपस्थति दिखाकर अन्य कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर पाये गये जिसके बाद डीआईओएस ने कालेज सेन्टर कसे डिबार करते हुए थाना गजरौला में एफआईआर दर्ज करायी है पुलिस मामले की तफतीश कर रही है।

आपको बता दे पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर नौगवा स्थित एसडीबीआर सर्वोदय इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा के दौरान बडा फर्जीवाडा सामने आया है यहाँ कक्षा 10 की छात्रा रिया मिश्रा परीक्षा में लगातार अनुपस्थित रही कक्ष निरीक्षक द्वारा उपस्थिति शीट पर छात्रा की अनुपस्थति अंकित कर हस्ताक्षर किये गये लेकिन परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा छात्रा की अनुपस्थति के दौरान उसकी कापी किसी अन्य से लिखवाई गयी।

अनुपस्थिति अंकित करने वाले कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षरो व अनुपस्थति को काटकर किसी अन्य कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर बनाये गये गुप्त शिकायत पर जब डीआईओएस ने कालेज में जाकर देखा तो परीक्षा के दौरान छात्रा अनुपस्थित थी पिछले हुए पेपरो की जब सीसीटीवी फुटेज देखी गयी तो छात्रा की सीट पेपर के दौरान खाली रही मामला सही पाये जाने पर डीआईओएस ने एफआईआर करायी है साथ ही कालेज को डिबार कर दिया है फिलहाल रिर्पोट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है।

Share this story