अवैध अतिक्रमण होता रहा अधिकारी को पता ही नही

अवैध अतिक्रमण होता रहा अधिकारी को पता ही नही
  • लापरवाह प्रशासन ने नगर में लगवाया जाम , अवैध रूप से लोग लगा रहे सप्ताहिक बाजार
  • अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने कहा नगरपालिका से इससे कोई लेना-देना नहीं

गोण्डा(एच पी श्रीवास्तव) जहां एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण और शहर की गन्दगी हटा जनपद को सम्मान दिलाने की कवायद में जुटा हैं वही दूसरी तरफ एक नयी परम्परा की शुरूआत करते हुए साप्ताहिक बन्दी बुधवार को नगर के मुख्य व्यावसायिक स्थल फल मण्डी से लेकर नगर पालिका कार्यलय तक सड़क के दोनों ओर अवैध दुकान के अवैध दुकानदारों ने अपना पैर पसार लिया है जिसके चलते जहां अन्य बाजारों में बन्दी के चलते सन्नाटा पसरा रहता है वहीं इस बाजार में इतनी भीड़ हो जाती है कि पैदल चलना तक मुहाल रहता है। इतना ही नहीं इस रास्ते पर दिन के पूरे समय भीषण जाम की स्थिति का बनना आम हो गया है।

हैरानी की बात तो यह है कि नगर के मुख्य बाजार में बन्दी के दिन लग रही इन अवैध दुकानों के बारे में प्रशासन को खबर तक नहीं है हां अधिशासी अभियंता नगर पालिका ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि इस तरह की लग रही दुकाने पूरी तरह अवैध है जल्द ही इन पर कार्यवाही की जायेगी।

लेकिन सवाल यह जरूर उठता है कि क्या प्रशासन इस बात का इन्तजार करता रहता है कि जब तक कोई इस तरह की अवैध कार्यप्रणाल की जानकारी उन तक न पहुचाये वह सोता ही रहेगा जबकि प्रशासन का एक पूरा का पूरा विभाग ही इस तरह की अवेधानिक गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए तैनात है लेकिन फिर भी ऐसी गतिविधिया चलती रहती है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है।

Share this story